ChatGPT Down: Open AI की ChatGPT की सर्विस दुनियाभर में डाउन हो गई है. कई यूजर्स ने इसे लेकर शिकायत भी की है, कि वे 2 घंटे से ChatGPT का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें ChatGPT लॉगिन करने और Ghibli फोटो बनाने में error जैसी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है.
MeitY के साथ मिलकर OpenAI ने खोला ज्ञान का खजाना, सीखें AI बिल्कुल फ्री!
डाउन डिटेक्टर (Down Detector) के अनुसार, 84% यूजर्स ऐसे हैं, जिन्हें इस वक्त ChatGPT चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, 12% यूजर्स ऐसे हैं, जिन्हें ऐप पर काम करने में परेशानी हो रही है. कई यूजर्स ने ये भी शिकायत की है कि, वे प्लेटफॉर्म पर Ghibli इमेज नहीं बना पा रहे हैं. सिर्फ ChatGPT ही नहीं बल्कि Sora और OpenAI का Text to Video जेनरेशन प्लेटफॉर्म का भी सर्वर डाउन चल रहा है.

वहीं, OpenAI ने सर्वर डाउन की बात को स्वीकार किया है. हालांकि, कंपनी ने अभी इसके ठीक होने की समयसीमा नहीं बताई है. बता दें कि, अप्रैल में भी ChatGPT डाउन हो चुका है. उस वक्त कंपनी ने इस की वजह Ghibli इमेज फीचर के कारण हुई भीड़ को बताया था.
क्या राजा रघुवंशी की संपत्ति में सोनम को हक मिलेगा? ChatGPT ने दिया सवाल का जवाब