21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samsung Galaxy S25 मिल रहा 60 हजार से भी कम में, Flipkart दे रहा बंपर एक्सचेंज ऑफर

Samsung Galaxy S25 Flipkart Exchange Offer: फ्लिपकार्ट पुराने स्मार्टफोन्स के बदले बढ़िया एक्सचेंज ऑफर दे रहा है, जिससे आप सैमसंग गैलेक्सी एस25 को सस्ते में खरीद सकते हैं. जानिए ऑफर्स के बारे में डिटेल्स में.

Samsung Galaxy S25 Flipkart Exchange Offer: फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में iPhone और Samsung Galaxy S सीरीज काफी पसंद किये जाते हैं. हालांकि, महंगे होने के कारण जल्दी इन्हें कोई खरीद नहीं पाता, लेकिन अगर आप सस्ते में Samsung Galaxy S25 मॉडल को खरीदना चाहते हैं, तो फिर आपके पास अच्छा मौका है. दरअसल, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart अपने यूजर्स को उनके पुराने फोन के बदले बढ़िया एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. यानी कि अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं, तो आप सैमसंग गैलेक्सी एस25 को 80,999 रुपये की जगह 60 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, आपको बैंक डिस्काउंट का भी फायदा मिलेगा. आइए जानते हैं फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर और डिस्काउंट के बारे में.

Samsung Galaxy S25 पर मिल रहा बैंक डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy S25 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 80,999 रुपये है. हालांकि, इस मॉडल पर फ्लिपकार्ट 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दे रहा है, जिससे आप इस मॉडल की कीमत कम होकर 70,999 रुपये हो जाएगी. आप इस बैंक डिस्काउंट का फायदा HDFC क्रेडिट कार्ड पर उठा सकते हैं.

Samsung Galaxy S25 पर मिल रहा एक्सचेंज ऑफर

बैंक डिस्काउंट के अलावा, फ्लिपकार्ट Samsung Galaxy S25 पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. ऐसे में आपको एक्सचेंज ऑफर का फायदा तभी मिलेगा, जब आप एक्सचेंज के लिए अप्लाई करते हैं. हालांकि, ध्यान रहे पुराने मॉडल पर मिलने वाला एक्सचेंज वैल्यू उस मॉडल की कंडीशन पर डिपेंड करती है. यानी कि आपके पुराने मॉडल के ब्रांड और कंडीशन जितनी अच्छी होगी, उतना ही अच्छा एक्सचेंज वैल्यू मिलेगा. जैसा कि मान लीजिए, आपके पास Realme 14 Pro Plus है और इस मॉडल को आपने एक्सचेंज के लिए अप्लाई किया है. ऐसे में अगर इस मॉडल की कंडीशन अच्छी है, तो फ्लिपकार्ट इस पर करीब 12,350 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर देगा, जिससे आप एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस25 को सिर्फ 58,649 रुपये में खरीद सकेंगे.

Samsung Galaxy S25 Exchange Offer
Samsung galaxy s25 पर मिल रहा एक्सचेंज ऑफर

Samsung Galaxy S25 में क्या खास है?

डिजाइन: प्रीमियम एल्यूमिनियम फ्रेम डिजाइन, Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन
डिस्प्ले: 6.2-इंच Dynamic LTPO AMOLED डिस्प्ले
प्रोसेसर: Snapdragon 8 Elite चिपसेट, Android 15 OS
कैमरा: 50MP+10MP+12MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 12MP सेल्फी कैमरा
बैटरी: 4,000mAh बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट.

फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर का फायदा कैसे उठाएं?

फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाने के लिए फ्लिपकार्ट पर जाकर Samsung Galaxy S25 सर्च करें. इसके बाद जो मॉडल के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए. क्लिक करते ही आपको प्राइस और बैंक डिस्काउंट वाला पेज मिल जाएगा. यहां आपको बैंक डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर दिखेगा. उस पर क्लिक करते ही आपको कई सारे कंपनी के ऑप्शन मिलेंगे, जहां आपको अपने पुराने मॉडल की कंपनी को सेलेक्ट करना है. इसके बाद आपसे आपके पुराने मॉडल की कंडीशन के बारे में पूछा जाएगा, उस हिसाब से ऑप्शन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपको आपके पुराने मॉडल पर कितना एक्सचेंज वैल्यू मिल रहा है, पता चल जाएगा. उसके बाद Confirm पर क्लिक कर आगे Buy Now के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें. आपको एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिल जाएगा.

क्या सभी ब्रांड के स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज वैल्यू मिलेगा?

नहीं, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर डिपेंड करती है. यानी कि अगर आप के पास Realme के अलावा कोई और पुराना मॉडल है, तो एक्सचेंज वैल्यू में बदलाव हो सकते हैं, इसलिए एक्सचेंज वैल्यू अच्छे से चेक कर ही कंफर्म करें.

क्या किसी भी ब्रांड के स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर मिलेगा?

हां, किसी भी ब्रांड के स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. हालांकि, किसी-किसी में ये सुविधा नहीं मिलती. इसलिए चेक जरूर कर लें.

Disclaimer: ऊपर दी गई डिस्काउंट की जानकारी फ्लिपकार्ट में दी गई जानकारी पर बेस्ड है. ऐसे में स्मार्टफोन खरीदने से पहले उस पर मिल रहे बैंक या किसी तरह के डिस्काउंट को अच्छे से चेक कर लें. क्योंकि, स्मार्टफोन की कीमत में बदलाव हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी प्रभात खबर नहीं लेता.

यह भी पढ़ें: 21,000 से कम में खरीदें 50MP फ्रंट कैमरा और बड़ी बैटरी वाला फोन, पुराने मॉडल के बदले Flipkart दे रहा गजब का ऑफर

यह भी पढ़ें: Samsung S26 सीरीज में क्या नया मिलेगा, कीमत, लॉन्च टाइमलाइन और फीचर्स पर मची हलचल

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel