2626 रुपये में सालभर का आराम, BSNL के नये प्लान में मिल रहा 2.6GB डेली डेटा और बहुत कुछ

बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया 365 दिनों वाला ऑफर प्लान पेश किया है. इस प्लान में कंपनी डेली 2.6GB डेटा दे रही है. हालांकि, कंपनी का ये ऑफर सिर्फ एक महीने तक ही वैलिड है. ऐसे में अगर आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं, तो जानिए यहां इस प्लान सेजुड़े डिटेल्स.
महंगे रिचार्ज प्लान्स के बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के प्लान्स किसी राहत से कम नहीं. आए दिन कंपनी अपने यूजर्स के लिए सस्ते प्लान्स और ऑफर्स लेकर आते रहती है. ऐसे में एक बार फिर कंपनी अपने यूजर्स के लिए नया ऑफर लेकर आ गई है, जिसमें हर दिन यूजर्स को 2.6GB डेटा कंपनी दे रही है. सबसे खास बात तो BSNL का ये नया ऑफर प्लान 365 दिनों वाला है. यानी कि एक रिचार्ज और पूरे साल की छुट्टी. ऐसे में अगर आप भी पूरे साल भर के रिचार्ज से टेंशन से छुटकारा चाहते हैं, जानिए इस नये ऑफर के बारे में डिटेल्स में.
क्या है BSNL का नया ऑफर प्लान?
BSNL के नये ऑफर प्लान का नाम Bharat Connect 26 Plan है, जिसे कंपनी ने 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर लॉन्च किया है. कंपनी ने इस ऑफर की जानकारी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) हैंडल के जरिए शेयर की है. बीएसएनएल के इस नये ऑफर प्लान की कीमत 2626 रुपये है. साथ ही ये ऑफर 24 जनवरी से एक्टिव हो चुका है और 24 फरवरी तक ही वैलिड रहेगा. यूजर्स इस ऑफर प्लान को BReX प्लेटफॉर्म यानी chatbot.bsnl.co.in के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं. ऐसे में इस ऑफर प्लान को रिचार्ज करने वाले यूजर्स कम खर्च में पूरे साल भर की वैलिडिटी का फायदा उठा सकते हैं.
प्लान में क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे?
बीएसएनएल के नये 2626 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 365 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS और हर दिन 2.6GB हाई-स्पीड मोबाइल डेटा का फायदा मिलेगा. हालांकि, इस प्लान में किसी तरह के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




