BSNL Cheapest Recharge Plan: महंगे होते रिचार्ज प्लान्स के बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए सस्ते में प्लान्स पेश कर रही है. बीएसएनएल अपने यूजर्स को सस्ते में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स ऑफर कर रही है, जिससे यूजर्स कम बजट में अपने नंबर को ज्यादा दिनों तक न सिर्फ एक्टिव रख सकते हैं. ऐसा ही एक प्लान है BSNL का 997 रुपये वाला, जिसमें न सिर्फ लंबी वैलिडिटी मिल रही है, बल्कि अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर डेली डेटा तक फायदा भी मिल रहा है. आइए जानते हैं डिटेल्स में.
BSNL का 997 रुपये वाला प्लान
BSNL के पोर्टफोलियो में कई सारे सस्ते प्लान्स लिस्टेड हैं. इन्हीं प्लान्स में से एक है बीएसएनएल का 997 रुपये वाला प्लान. इस प्लान में कंपनी यूजर्स को पूरे 150 दिनों की वैलिडिटी दे रही है. इस दौरान किसी भी नेटवर्क पर यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं. इतना ही नहीं, इस प्लान में डेली 100 फ्री SMS का फायदा भी मिलेगा. डेटा कि बात करें, तो इसमें टोटल 300GB डेटा का बेनिफिट मिल रहा है. यानी कि यूजर्स डेली 2GB डेटा का फायदा उठा सकते हैं.

किसके लिए बेस्ट है ये प्लान?
BSNL का ये प्लान उनके लिए परफेक्ट हैं, जो लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सारी सुविधाएं चाहते हैं. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL का ये प्लान सस्ता है.
यह भी पढ़ें: BSNL फिर लाया ₹1 वाला सुपर प्लान, मिलेगा 30 दिनों तक डेली 2GB डेटा, जानिए किसको मिलेगा ऑफर का फायदा
यह भी पढ़ें: BSNL लाया स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर, 251 रुपये में दे रहा 100GB डेटा, साथ में कॉलिंग और फ्री SMS का भी फायदा

