28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSNL 5G सर्विस इन जगहों पर हुई शुरू, चेक करें आपका शहर लिस्ट में है या नहीं

BSNL 5G: अधिकारियों के अनुसार, BSNL ने जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, भोपाल, कोलकाता, पटना, हैदराबाद और चेन्नई जैसे प्रमुख राज्यीय राजधानियों में 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं. यह कदम कंपनी की 5G तकनीक के तेजी से विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति माना जा रहा है. कंपनी जल्द अपने 4G टावर का दूसरा चरण शुरू करने की तैयारी में है.

BSNL 5G: भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) सितंबर के अंत तक दिल्ली सहित कुछ चुनिंदा शहरों में 5G सेवाएं शुरू कर सकती है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. कंपनी ने हाल ही में कई नए स्थापित 4G साइट्स पर 5G तकनीक के टेस्टिंग सफलतापूर्वक किए हैं. ये टेस्टिंग BSNL की देशभर में एक लाख 4G टावर लगाने की चल रही योजना का हिस्सा हैं. आइए विस्तार से जानते हैं BSNL 5G को लेकर क्या नए अपडेट सामने आए हैं.

इन शहरों में शुरू हुई BSNL 5G

अधिकारियों के अनुसार, BSNL ने जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, भोपाल, कोलकाता, पटना, हैदराबाद और चेन्नई जैसे प्रमुख राज्यीय राजधानियों में 5G सेवाओं को सक्रिय कर दिया है. रिपोर्ट में अनुसार अधिकारियों ने बताया कि इनमें से अधिकांश साइटें हाल ही में स्थापित की गई 4G साइट्स हैं जो एक लाख साइट्स के पहले चरण की तैनाती का हिस्सा हैं.

BSNL 4G टावर स्थापना का दूसरा चरण जल्द होगा शुरू

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मई 2025 तक देशभर में 93,000 से अधिक 4G टावर स्थापित कर चुका है. इनमें से 70,000 से ज्यादा फिलहाल एक्टिव हैं. कंपनी अब 4G टावरों की स्थापना के दूसरे चरण की तैयारी में है जिसके तहत एक लाख और टावर लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, इस प्लान में मुकेश अंबानी दे रहे अनलिमिटेड डेटा के साथ ₹50 कैशबैक, जानें कीमत

दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि BSNL जून 2025 तक अपना 4G नेटवर्क पूरी तरह से शुरू कर देगा. साथ ही कंपनी के टावरों को एक महीने के भीतर 5G में अपग्रेड करने की भी तैयारी की जा रही है. BSNL ने उन सर्किल्स में 5G नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर का टेस्टिंग शुरू कर दिया है जहां उसकी मजबूत उपस्थिति है.

BSNL Q-5G FWA जल्द इन शहरों में होगी शुरू

इस महीने की शुरुआत में BSNL ने हैदराबाद में अपना स्वदेशी 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सॉल्यूशन Quantum 5G FWA लॉन्च किया है. कंपनी अब सितंबर तक बेंगलुरु, पुडुचेरी, विशाखापट्टनम, पुणे, ग्वालियर और चंडीगढ़ में इसका पायलट परीक्षण शुरू करने की योजना बना रही है. इसके साथ ही BSNL ने FWA सेगमेंट में औपचारिक रूप से कदम रख चुका है.

यह भी पढ़ें: 400 रुपये में 400GB डेटा, BSNL की फ्लैश सेल खत्म होने से पहले अभी लपक लें यह डील

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

'वॉर 2' और 'कुली'

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' में से आपको कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आई?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub