बीएसएनएल ने ‘4G-as-a-Service’ मॉडल से की शुरुआत
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर बीएसएनएल (BSNL) ने दिल्ली में अपनी 4जी मोबाइल सेवा (4G Mobile Service) की शुरुआत (BSNL 4G Launch) कर दी है. यह सेवा एक साझेदार नेटवर्क के माध्यम से ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे बीएसएनएल सिम (BSNL SIM) वाले यूजर्स को तुरंत हाई-स्पीड इंटरनेट और बेहतर वॉइस कॉलिंग का अनुभव मिलेगा.
क्या है ‘4G-as-a-Service’ मॉडल?
बीएसएनएल ने बताया कि यह मॉडल साझेदार नेटवर्क के सहयोग से काम करता है. इसका उद्देश्य है कि जब तक बीएसएनएल का स्वदेशी 4जी नेटवर्क पूरी तरह तैयार नहीं हो जाता, तब तक ग्राहकों को निर्बाध सेवा मिलती रहे. इससे दिल्ली के नए ग्राहक बिना किसी रुकावट के 4जी सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
बीएसएनएल सीएमडी का बयान
बीएसएनएल के चेयरमैन ए रॉबर्ट जे रवि ने कहा, “हमने दिल्ली में 4जी सेवा की शुरुआत कर दी है. अब ग्राहक वॉइस और हाई-स्पीड डेटा के लिए बीएसएनएल 4जी का भरोसेमंद उपयोग कर सकते हैं.”
साढ़े तीन पैसे में डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ Jio-Airtel की टेंशन बढ़ा रहा BSNL
₹1 में 30 दिन 2GB डेली डेटा, BSNL का यह प्लान Jio-Airtel को बर्बाद कर देगा!
BSNL Plan: IF-TV से लेकर VPN तक, नये प्लान से निजी कंपनियों के छक्के छुड़ाएगी बीएसएनएल
BSNL का नया 160 दिनों वाला प्लान देख थर-थर कांपे Jio-Airtel, कम दाम में मिल रहे ढेरों फायदे

