29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अब घर बैठे Blinkit से आर्डर कर सकेंगे Airtel सिम कार्ड, दिल्ली, कोलकाता समेत इन शहरों में सेवा हुई शुरू

टेलीकॉम कंपनी Airtel ने डिलीवरी प्लेटफॉर्म Blinkit के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत अब देश के 16 शहरों में महज 10 मिनट में सिम कार्ड की होम डिलीवरी संभव होगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Blinkit-Airtel Partnership: भारती एयरटेल ने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के साथ साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत अब ग्राहक अपने घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में सिम कार्ड मंगा सकेंगे. भारत में किसी टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा इस तरह की यह पहली पहल है. यह सेवा फिलहाल देश के 16 शहरों में शुरू की गई है और आने वाले समय में इसका विस्तार किया जाएगा.

Blinkit आर्डर के बाद सिम कैसे होगा एक्टिवटे 

इस साझेदारी के तहत ग्राहक ₹49 के सुविधा शुल्क पर एयरटेल सिम कार्ड मंगवा सकते हैं. सिम डिलीवरी के बाद आधार-आधारित KYC प्रक्रिया के जरिए सिम को तुरंत एक्टिव किया जा सकता है. इस सेवा में प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों विकल्प उपलब्ध हैं, साथ ही ग्राहक अपने मौजूदा नंबर को एयरटेल नेटवर्क में पोर्ट भी कर सकते हैं.

ग्राहकों को सिम डिलीवरी के 15 दिनों के भीतर एक्टिवेट करना अनिवार्य होगा, अन्यथा सेवा बाधित हो सकती है. ग्राहक किसी भी सहायता के लिए ‘Airtel Thanks’ ऐप का उपयोग कर सकते हैं, जबकि नए ग्राहक 9810012345 पर कस्टमर सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं.

शुरुआती चरण में शामिल शहर

शुरुआती चरण में देश के प्रमुख शहरी केंद्रों को शामिल किया गया है, जिनमें दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों के नाम शामिल हैं. यह पहल टेलीकॉम सेवाओं के डिजिटलीकरण और अंतिम छोर तक सुविधा पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम है, जो अब तक ऑफलाइन रहने वाली प्रक्रिया को क्विक-कॉमर्स की दुनिया में ला रही है.

यह भी पढ़े: WhatsApp Image Scam: व्हाट्सएप पर फोटो भेज स्कैमर्स लूट रहे लाखों रुपये, भूल कर भी न करें डाउनलोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel