11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BGMI 4.1 Update: विंटर थीम और नये हथियारों के साथ गेम होगा और भी मजेदार, जानिए रिलीज डेट और डाउनलोड डिटेल्स

नये BGMI 4.1 Update में प्लेयर्स को कई नये रोमांचक फीचर्स और हथियार मिलेंगे, जिससे गेम और भी मजेदार होने वाला है. जानिए डिटेल्स में नये अपडेट के बारे में.

BGMI 4.1 Update: अगर आप BGMI प्लेयर हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. Krafton India जल्द ही बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) का नया 4.1 अपडेट रोलआउट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसे लेकर डेवलपर Krafton ने प्रीव्यू वीडियो भी जारी किया है, जिससे नये अपडेट में मिलने वाले फीचर्स, थीम मोड, रॉयल पास और बहुत कुछ के बारे में पता चल रहा है. यह नया अपडेट Android और iOS प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ियों के लिए नये फीचर्स, बेहतरीन परफॉर्मेंस और नया मैप लोकेशन लाएगा. यहां जानिए डिटेल्स में.

BGMI 4.1 Update कब होगा लॉन्च?

Krafton India ने कंफर्म किया है कि, BGMI 4.1 अपडेट 13 नवंबर 2025 को सभी प्लेटफॉर्म्स पर रोलआउट होना शुरू हो जाएगा. BGMI 4.1 अपडेट रोलआउट कई फेज में किए जाएंगे. Google Play पर Android यूजर्स के लिए, यह अपडेट सुबह 6:30 बजे से शुरू होगा और 11:30 बजे तक 100% उपलब्ध हो जाएगा. वहीं, iOS यूजर्स को Apple Store पर सुबह 9:30 बजे यह अपडेट मिल जाएगा, जबकि APK फाइल ऑफिशियल BGMI वेबसाइट पर 12:30 बजे तक उपलब्ध होगा.

नये अपडेट में क्या होगा हॉट ड्रॉप लोकेशन?

BGMI 4.1 अपडेट प्लेयर्स के लिए कई नये रोमांचक फीचर्स और सुधार लेकर आया है. इस अपडेट का सबसे बड़ा आकर्षण है, “Penguin Town”, जो Erangel मैप में एक नया हॉट ड्रॉप लोकेशन है. यहां खिलाड़ियों को थीम बेस्ड लूट जोन मिलेंगे. साथ ही एक बड़े से पेंग्विन स्टैचू के अंदर टाइम-बेस्ड रिवॉर्ड क्रेट छिपा होगा, जिसे एक निर्धारित समय के बाद ही खोला जा सकता है.

अपडेट में प्लेयर्स को क्या मिलेंगे नये हथियार?

BGMI 4.1 अपडेट में प्लेयर्स के लिए नए हथियार भी शामिल किए गए हैं. जैसे Fish Rocket Launcher और आइस-बेस्ड गैजेट्स भी शामिल किए गए हैं. इस अपडेट में एक और रोचक चीज Blue Fin Tuna Syringe शामिल किया गया है, जो एक नया कन्ज़्यूमेबल आइटम है. इसे इस्तेमाल करने के बाद प्लेयर्स अपनी मूवमेंट स्पीड बढ़ा सकते हैं और रिकवरी रेट भी तेज हो जाएगी, जिससे लड़ाई के दौरान प्लेयर्स को फायदा मिलेगा. इसके अलावा, लूटिंग सिस्टम में भी बड़ा बदलाव किया गया है. अब प्लेयर्स नॉक-आउट होने के बाद भी आसपास से आइटम इकट्ठा कर सकते हैं.

क्या मिलेगा नया थीम?

इस अपडेट के साथ Snow Festival इवेंट की भी शुरुआत हो रही है, जो गेम में विंटर-थीम वाले एलिमेंट्स और रिवॉर्ड्स लेकर आएगा. यह नया थीम पॉपुलर Erangel मैप को बर्फीले युद्धक्षेत्र में बदल देगा, जहां प्लेयर्स को विंटर से जुड़े सीजनल चैलेंजेस देखने को मिलेंगे.

BGMI 4.1 अपडेट कैसे डाउनलोड करें Android यूजर्स?

Google Play स्टोर पर जाएं.
BGMI लिख कर सर्च करें.
KRAFTON, Inc के ऑफिशियल गेम को सेलेक्ट करें.
अब अपडेट या इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इंस्टॉलेशन पूरा होने तक इंतजार करें, फिर ऐप को ओपन करें.

iOS यूजर्स के लिए क्या है डाउनलोड करने का प्रोसेस?

अपने iPhone या iPad पर ऐप स्टोर ओपन करें.
BGMI लिख कर सर्च करें.
अब अपडेट या इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें.
गेम को ओपन करें और किसी भी इन-गेम फाइल डाउनलोड को पूरा करें.

यह भी पढ़ें: BGMI 4.1 Update जल्द आने वाला है! जानिए नये थीम और खास फीचर्स की डिटेल

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel