13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2025 में 40 हजार के अंदर बेस्ट स्मार्टफोन्स: Realme GT 7 से OnePlus 13R तक जबरदस्त ऑप्शंस

Best Smartphones under Rs 40000: नवंबर 2025 तक के टॉप स्मार्टफोन्स ₹40,000 के अंदर: Realme GT 7, Poco F7 5G, OnePlus 13R, Galaxy S24 FE और iQOO Neo 10, जानिए कौन है बेस्ट

Best Smartphones under Rs 40000: अगर आपका बजट ₹40,000 तक है, तो नवंबर 2025 में आपके पास कई फ्लैगशिप-जैसे फीचर्स वाले 5G स्मार्टफोन मौजूद हैं. इस महीने Realme, Poco, Samsung, OnePlus और iQOO जैसे ब्रांड्स ने ऐसे मॉडल पेश किये हैं जो गेमिंग, कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में टॉप-क्लास हैं.

1. Realme GT 7 फ्लैगशिप दमखम ₹36,999 में

Realme GT 7 में Mediatek Dimensity 9400e चिपसेट दिया गया है, जो जबरदस्त प्रॉसेसिंग पावर देता है. फोन में 6.78-इंच 1.5K LTPO AMOLED Display (120Hz) और 6000 nits ब्राइटनेस है. कैमरे में दो 50MP लेंस (Sony IMX906 सेंसर) और 2X टेलीफोटो जूम मिलता है. 7000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ ये फोन दो दिन आराम से चलता है. Android 15 + Realme UI 6.0 पर रन करता है और IP69 Protection के साथ आता है.

कीमत: ₹36,999 (12GB RAM + 256GB Storage)

2. Poco F7 5G- पावरफुल गेमिंग फोन ₹32,999 में

Poco F7 5Gगेमर्स के लिए टॉप चॉइसहै. इसमें Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट, 12GBRAM और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है. 6.83-इंच AMOLED 12-bit Display, 3200 nits ब्राइटनेस और Gorilla Glass7i प्रोटेक्शन के साथ आता है. कैमरे में 50MP + 8MP सेटअप और 20MP सेल्फी कैमरा है. 7550mAh बैटरी और 90W चार्जिंग इसे लंबी रेस का फोन बनाती है.

कीमत: ₹32,999 (12GB RAM + 512GB Storage)

3. Samsung Galaxy S24FE 5G- प्रीमियम क्वालिटी ₹35,999 में

Galaxy S24 FE में 6.7-इंच Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले (1900 nits), Exynos 2400e Chipset और 7 साल तक अपडेट्स का वादा है. इसमें 50MP + 12MP + 8MP का कैमरा सेटअप है, जो 8K वीडियो रिकॉर्डिंग तक सपोर्ट करता है. वायरलेस चार्जिंग और IP68 Rating इसे और भी मजबूत बनाती है.

कीमत: ₹35,999 (8GBRAM + 256GB Storage)

4. OnePlus 13R- फ्लैगशिप स्पीड ₹39,999 में

OnePlus13R में Snapdragon 8 Gen 3 प्रॉसेसर, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज है. 6.78-इंच LTPO4 AMOLED Display, 4500 nits ब्राइटनेस और 100W सुपरचार्जिंग इसकी खासियत हैं. कैमरे में 50MP प्राइमरी लेंस और नया 50MP टेलीफोटो कैमरा शामिल है.

कीमत: ₹39,999 (12GBRAM + 256GB Storage)

5. iQOO Neo 10- गेमिंग मॉन्स्टर ₹35,998 में

iQOO Neo 10 में Snapdragon 8s Gen 4 Chip, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज है. 6.78-इंच 1.5K OLED Display, 144Hz रिफ्रेश रेट और 7000mAh बैटरी इसे गेमिंग और परफॉर्मेंस दोनों के लिए बेस्ट बनाते हैं. 32MP सेल्फी कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग का साथ इसे टॉप-क्लास फिनिश देता है.

कीमत: ₹35,998 (12GBRAM + 256GB Storage)

iQOO 15 vs OnePlus 15: कौन सा फ्लैगशिप स्मार्टफोन देगा ज्यादा दमदार परफॉर्मेंस?

2025 में ₹25,000 के अंदर बेहतरीन फोटोग्राफी वाले टॉप 7 स्मार्टफोन

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel