Washing Machine: आजकल हमें कई घरों में वॉशिंग मशीन देखने को मिल जाती है. इसकी मदद से कपड़े जल्दी धुल जाते हैं और आसानी से सूख भी जाते हैं. यानी ये समय और मेहनत दोनों की बचत करवाता है. घर में इसके रहने से हमारी जिंदगी काफी आसान हो चुकी है. लेकिन इसे यूज करते समय हम कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से हम अपने कपड़ों और मशीन को नुकसान पहुंचाते हैं. आज हम उस गलती के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिससे मशीन के अंदर फफूंदी और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. आइए जानते हैं.
वॉशिंग के तुरंत बाद बंद न करें ढक्कन
कोई लोगों की आदत होती है कि वॉशिंग खत्म होते ही कपड़े बाहर निकालकर मशीन का ढक्कन तुरंत बंद कर देते हैं. ये गलती सुनने में आपको काफी छोटी लग सकती है, लेकिन लंबे समय में ये न सिर्फ मशीन, बल्कि कपड़ों को भी नुकसान पहुंचा सकती है. होता यूं है कि कपड़े धोने के बाद मशीन के अंदर थोड़ा पानी या नमी रह जाती है.
अगर आप उसमें से धुले हुए कपड़ों को निकलने के बाद उसका ढक्कन तुरंत बंद कर देंगे, तो अंदर की हवा बाहर और बाहर ही हवा अंदर नहीं जा पाती, और नमी वहीं फंस के रह जाती है. इससे कुछ ही दिन में फफूंदी और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो बदबू का कारण बनते हैं. अगली बार कपड़े धोने पर ये बदबू सीधे कपड़ों में भी जा सकती है.
तो फिर क्या है सही तरीका?
वॉशिंग के बाद मशीन के ड्रम, रबर गैस्केट और डिटर्जेंट डिस्पेंसर में अक्सर पानी रह जाता है. इसकी कारण से फफूंदी या बैक्टीरिया पनपते हैं. इससे कपड़ों पर एलर्जी या स्किन इरिटेशन जैसी प्रॉब्लम हो सकती हैं. इसलिए मशीन के अंदर के हिस्सों को पूरी तरह सूखने देना बहुत जरूरी है. वॉशिंग मशीन का ढक्कन खुला रखना न सिर्फ मशीन की लाइफ बढ़ाता है बल्कि आपकी सेहत के लिए भी सही रहता है.
कितनी देर ढक्कन खुला रखें?
कपड़े धोने के बाद कम से कम 30 मिनट से 1 घंटे तक वाशिंग मशीन का ढक्कन खुला छोड़ दें. अगर मौसम थोड़ा नम है, तो इसे थोड़ी देर और खुला रख सकते हैं आप.
यह भी पढ़ें: कपड़े धोते समय वॉशिंग मशीन कर रहा खटर-पटर की आवाज? जान लीजिए वजहें वरना देना पड़ेगा भारी रिपेयर खर्च

