ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन-फ्लिपकार्ट पर 23 सितंबर से साल की सबसे बड़ी सेल शुरू होने वाली है. ऐसे में इस सेल में सबकी नजरें सस्ते डील्स पर टिकने वाली है. हालांकि, हर सौदा आपके लायक हो ऐसा जरूरी तो नहीं है. यही बात इस साल के सेल पर भी लागू होती है. इस साल अमेजन-फ्लिपकार्ट के सेल में iPhones पर अच्छी-खासी डील्स मिलने वाली है. कई लोग सेल से iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन इस सेल में iPhones के कुछ मॉडल्स ऐसे होंगे जिसे खरीदने से आपको पूरी तरह से बचना चाहिए. क्योंकि, ये सौदे अभी भले आपको सस्ते पड़ेंगे पर बाद में ये आपके लिए महंगे साबित हो सकते हैं. तो फिर चलिए जानते हैं इसके बारे में.
इन iPhones को खरीदने से बचें
iPhone 14: iPhone 14 फ्लिपकार्ट सेल में 40 हजार के करीब में उपलब्ध होगा. हालांकि, कुछ भी हो इस सेल में iPhone 14 खरीदने से आपको बचना चाहिए. क्योंकि, यह अभी भी लाइटनिंग कनेक्टर के साथ आता है. इसमें USB-C नहीं है. ऐसे में आप USB-C से मिलने वाली सुविधा से आप वंचित रह जाएंगे. क्योंकि, USB-C सुविधा होने पर आप चार्जर किसी से लेकर कहीं भी चार्ज कर सकते हैं. दूसरा इस मॉडल में कैमरा अब पुराना हो चुका है. ऐसे में आप इस बजट में एंड्रॉइड में कोई प्रीमियम स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इस बजट में आपको बढ़िया कैमरा क्वालिटी वाले मॉडल्स मिल जाएंगे.
iPhone 13: फ्लिपकार्ट सेल में आपको iPhone 13 को भी भूल कर नहीं खरीदना चाहिए. क्योंकि, iPhone 14 पर लागू होने वाले कई सारे पॉइंट्स iPhone 13 पर भी लागू होते हैं. हालांकि, सेल में यह किस कीमत पर उपलब्ध होगा, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि सेल में यह मॉडल 30 से 35 हजार रुपये में उपलब्ध हो सकता है. हालांकि, कीमत कुछ भी हो इस मॉडल को सेल से खरीदने में बचना ही समझदारी होगा.

