11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siri में आएगा ChatGPT जैसा बदलाव, Apple ला रहा है Veritas AI ऐप

Apple ने Siri को स्मार्ट बनाने के लिए Veritas नाम का AI ऐप (Apple Veritas AI) बनाया है, जो ChatGPT जैसा इंटरफेस देता है. जानें इसके फीचर्स, लॉन्च डेट और AI विजन

Apple ने अपने वॉयस असिस्टेंट Siri को पूरी तरह से री-डिजाइन करने के लिए एक नया AI ऐप Veritas (Apple Veritas) तैयार किया है. यह ऐप फिलहाल इंटरनल टेस्टिंग में है, लेकिन इसके फीचर्स और तकनीक इसे ChatGPT जैसा बनाते हैं. Veritas का उद्देश्य Siri को एक स्मार्ट, कन्वर्सेशनल और मल्टीटास्किंग चैटबॉट में बदलना है.

Veritas क्या है?

Veritas एक इंटरनल iPhone ऐप है जिसे Apple ने Siri के अपग्रेड के लिए बनाया है. इसका इंटरफेस ChatGPT जैसा है, जिसमें यूजर मल्टीपल बातचीत कर सकते हैं, पुराने चैट्स को याद रखा जा सकता है और लंबे संवाद को सहजता से हैंडल किया जा सकता है.

Linwood सिस्टम से लैस

Veritas ऐप Apple के नए Linwood सिस्टम पर आधारित है, जो कंपनी के खुद के language models को थर्ड-पार्टी AI टेक्नोलॉजी से मिलाकर तैयार किया गया है. इससे Siri को ज्यादा समझदार और यूजर-सेंट्रिक बनाया जा रहा है.

Siri के नए फीचर्स

Apple के इंजीनियर्स Veritas के जरिए Siri के नए फीचर्स टेस्ट कर रहे हैं:

  • फोटो एडिटिंग
  • ईमेल और म्यूज़िक सर्च
  • इन-ऐप एक्शन जैसे प्लेलिस्ट शुरू करना या फोटो क्रॉप करना

लॉन्च टाइमलाइन

रिपोर्ट्स के अनुसार, नया AI-बेस्ड Siri मार्च 2026 तक लॉन्च हो सकता है. पहले तकनीकी दिक्कतों के कारण प्रोजेक्ट में देरी हुई थी, लेकिन अब Apple ने एक नई AI टीम तैयार की है.

Apple का AI विजन

Apple Siri के अलावा HomePod, Apple TV और Safari जैसे प्रोडक्ट्स में भी AI को शामिल करने की योजना बना रहा है. CEO टिम कुक ने कहा है कि AI इस दशक का सबसे बड़ा बदलाव है और Apple इसमें लीडर बनना चाहता है.

FAQs

Q1. Veritas ऐप क्या आम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा?

नहीं, फिलहाल यह सिर्फ Apple के अंदर टेस्टिंग के लिए है.

Q2. Siri में कौन-कौन से नए फीचर्स आएंगे?

फोटो एडिटिंग, ईमेल सर्च, म्यूजिक कंट्रोल और इन-ऐप एक्शन.

Q3. Siri का नया वर्जन कब लॉन्च होगा?

मार्च 2026 तक इसके लॉन्च की संभावना है.

AI का नया रोल, अब स्टॉक मार्केट में भी ChatGPT, लेकिन कितना सेफ है ये ट्रेंड?

Gemini Nano Banana ट्रेंड में क्या आपकी प्राइवेसी खतरे में है? अपलोड करने से पहले जानें क्या होता है आपकी तस्वीरों का

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel