16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India में चांदी काट रही Apple, रेवेन्यू में जबरदस्त ग्रोथ

Apple India ने FY 2024-25 में 16% मुनाफा बढ़ाकर ₹3,196 करोड़ हासिल किये. राजस्व 18% उछलकर ₹79,378 करोड़ पहुंचा. कंपनी ने खर्च और कर्मचारी लागत भी बढ़ाई

iPhone निर्माता Apple India ने वित्त वर्ष 2024-25 में जबरदस्त वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट16% बढ़कर ₹3,196 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल ₹2,745.71 करोड़ था. मार्केट एनालिटिक्स फर्म Toffler द्वारा साझा किये गए फाइलिंग डेटा ने कंपनी की मजबूत ग्रोथ की पुष्टि की.

राजस्व में 18% की तगड़ी छलांग

AppleIndia का कुल राजस्व FY 2023-24 के ₹67,121.61 करोड़ से बढ़कर FY 2024-25 में ₹79,378 करोड़ हो गया. यानी सालाना आधार पर लगभग 18% की ग्रोथ. Toffler ने कहा कि Apple India Pvt Ltd ने लगातार बढ़ती मांग और मजबूत मार्केट प्रेथेंस के चलते अपनी टॉप-लाइन में बड़ा उछाल दर्ज किया.

ऑपरेशनल इनकम भी बढ़ी, दिखी मजबूत पकड़

कंपनी की ऑपरेशनल इनकम FY 2024-25 में बढ़कर ₹79,060.51 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले ₹66,727.73 करोड़ थी. यानी करीब 18.48% का इजाफा. यह दर्शाता है कि Apple India का रेवेन्यू इंजन लगातार तेजी पकड़ रहा है.

खर्चों में बढ़ोतरी पर भी Apple की ग्रोथ बरकरार

कंपनी का कुल खर्च FY 2023-24 के ₹54,147.04 करोड़ से बढ़कर FY 2024-25 में ₹64,010.91 करोड़ हो गया. खर्च बढ़ने के बावजूद Apple ने अपना प्रॉफिट मार्जिन सुधारने में सफलता हासिल की.

कर्मचारियों पर निवेश बढ़ा

Apple India ने अपने कर्मचारियों पर भी अधिक खर्च किया. Employee Benefits में 19.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो ₹2,599.70 करोड़ से बढ़कर ₹3,107.35 करोड़ हो गया. यह दर्शाता है कि कंपनी टैलेंट रिटेंशन पर जोर दे रही है.

Apple इंडिया में क्यों हो रहा है बूम? iPhone 17 ने बना दिया कमाई का रिकॉर्ड

iPhone 17 Pro vs Samsung Galaxy S25 Ultra: कौन है 2025 का असली कैमरा किंग?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel