28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आनंद महिंद्रा ने भी Ghibli Art में दिखाई दिलचस्पी, खुद की बाइक सवार फोटो को X पर किया शेयर

Ghibli Art: आनंद महिंद्रा हाल ही में स्टूडियो घिबली-प्रेरित एआई इमेज ट्रेंड में शामिल हुए. उन्होंने एक अन्य यूजर द्वारा साझा की गई तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, "मुझे समझना होगा कि यह घिबली स्टाइल कैसे बनाया जाता है..."

Audio Book

ऑडियो सुनें

Ghibli Art: पिछले कुछ दिनों से स्टूडियो घिबली से प्रेरित AI इमेज ट्रेंड ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जहां यूजर्स अपनी तस्वीरों को जादुई, हाथ से बनी एनीमेशन जैसी कलाकृतियों में बदल रहे हैं. यह वायरल ट्रेंड लोगों को एआई टूल्स की मदद से घिबली-शैली की कला में ढालने का मौका दे रहा है. प्रतिष्ठित जापानी एनीमेशन स्टूडियो, जिसने स्पिरिटेड अवे और माय नेबर टोटोरो जैसी क्लासिक्स दी हैं, उसकी सिग्नेचर स्टाइल—कोमल रंग, फैंटेसी किरदार और मनमोहक परिदृश्य—इन एआई-जनरेटेड इमेज में बखूबी झलकती है.

आनंद महिंद्रा भी ‘Ghibli Style’ ट्रेंड में हुए शामिल 

आनंद महिंद्रा ने भी इस नए ट्रेंड में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. उन्होंने एक यूजर की बनाई गई तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “मुझे समझना होगा कि यह ‘घिबली स्टाइल’ कैसे किया जाता है…”

इस पोस्ट पर कई लोगों से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. एक यूजर ने इसे “मजबूत स्टाइल” बताते हुए इसे दक्षिण भारतीय सुपरस्टार्स की शैली से तुलना की. वहीं, दूसरे ने “सर चालान कट जाएगा, 1 इंडिकेटर नहीं है” कहकर अपनी प्रशंसा जाहिर की. तीसरे ने मशहूर निर्देशक एस.एस. राजामौली से तुलना करते हुए इस स्टाइल के प्रभाव को रेखांकित किया. फैंस इस पोस्ट से बेहद प्रभावित नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़े: न सब्सक्रिप्शन की चर्चा, न पैसे का खर्चा, फ्री में बनाएं Ghibli Style शानदार एनीमे, सोशल मीडिया पर मचाएं धूम

क्या है Studio Ghibli 

स्टूडियो घिबली एक प्रसिद्ध जापानी एनीमेशन स्टूडियो है, जो अपनी बेहतरीन एनीमेटेड फिल्मों और भावनात्मक रूप से समृद्ध कहानियों के लिए पहचाना जाता है. इसकी कुछ लोकप्रिय फिल्में “स्पिरिटेड अवे,” “माई नेबर टोटोरो” और “प्रिंसेस मोनोनोके” हैं, जिन्हें दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया है.

ट्रेंडिंग में है Ghibli 

पिछले हफ्ते OpenAI द्वारा GPT-4o में इमेज जेनरेटर जोड़ने के बाद इंटरनेट पर Ghibli-प्रेरित AI-निर्मित तस्वीरों और मीम्स की बाढ़ आ गई है. कुछ यूजर्स ने बॉलीवुड-प्रेरित Ghibli इमेज तैयार कीं, तो कुछ ने लोकप्रिय मीम्स को इस एनीमेशन स्टाइल में फिर से कल्पना की. वहीं, कई लोगों ने अपने पारिवारिक फोटो को Ghibli-शैली की कलाकृतियों में बदल दिया. इस ट्रेंड में आम लोगों के साथ-साथ कई सेलिब्रिटी भी शामिल हो रहे हैं.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel