22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अक्षय कुमार ने बताया- ऑनलाइन गेम में बेटी से की गई गंदी डिमांड; बच्चों की साइबर सुरक्षा पर उठाये सवाल

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपनी बेटी नितारा के साथ हुई डरावनी ऑनलाइन गेमिंग घटना का खुलासा किया. अज्ञात व्यक्ति ने न्यूड फोटोज मांगे, साइबर क्राइम पर चिंता जताई. महाराष्ट्र में स्कूलों में साइबर पीरियड की मांग. साइबर सुरक्षा जागरूकता पर विशेष रिपोर्ट

Child Cyber Safety: बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक ऐसी डरावनी घटना का खुलासा किया है, जो हर पैरेंट के रोंगटे खड़े कर देगी. अपनी 13 साल की बेटी नितारा के साथ हुई इस घटना ने ऑनलाइन गेमिंग के खतरों को सामने ला दिया है. साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस मंथ 2025 के उद्घाटन समारोह में अक्षय ने बताया कि कैसे एक अज्ञात व्यक्ति ने गेम के दौरान नितारा से न्यूड तस्वीरें मांगीं. इस घटना ने न सिर्फ साइबर क्राइम की गंभीरता को रेखांकित किया, बल्कि महाराष्ट्र सरकार से बच्चों की डिजिटल सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग भी की. यह वाकया कुछ महीने पहले का है, लेकिन आज भी हर माता-पिता के लिए सबक है.

घटना का डरावना विवरण, गेमिंग चैट का काला चेहरा

अक्षय ने स्टेट पुलिस हेडक्वार्टर, मुंबई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपनी बात साझा की. उन्होंने कहा, “मेरी बेटी वीडियो गेम खेल रही थी, जहां आप अजनबी के साथ खेल सकते हैं. अचानक एक मैसेज आया- ‘तुम लड़का हो या लड़की?’ नितारा ने ‘लड़की’ का जवाब दिया, तो उस व्यक्ति ने सीधे न्यूड पिक्चर्स मांग लीं.” नितारा ने फौरन गेम बंद कर मां को बताया, लेकिन यह घटना साइबर ग्रूमिंग का शुरुआती संकेत थी. अक्षय ने चेतावनी दी कि सड़क पर होने वाले अपराध से भी बड़ा खतरा अब डिजिटल दुनिया में है. कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, डीजीपी रश्मि शुकला, आईपीएस इकबाल सिंह चहल और रानी मुखर्जी भी मौजूद थे.

अक्षय का सशक्त आह्वान: स्कूलों में साइबर पीरियड अनिवार्य हो

इस घटना से आहत अक्षय ने सीएम से गुजारिश की, “महाराष्ट्र के 7वीं से 10वीं कक्षा के बच्चों के लिए हर हफ्ते एक ‘साइबर पीरियड’ हो, जहां साइबर क्राइम के खतरों के बारे में सिखाया जाए.” उनका मानना है कि जागरूकता ही बच्चों को ऑनलाइन शिकारियों से बचा सकती है. अक्षय ने जोर देकर कहा, “यह क्राइम सड़क के अपराध से कहीं ज्यादा खतरनाक हो रहा है. हमें इसे रोकना होगा.” उनकी यह अपील साइबर सुरक्षा को शिक्षा का हिस्सा बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

साइबर जागरूकता का महत्व: बच्चों की डिजिटल दुनिया सुरक्षित कैसे बनाएं?

भारत में ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज बढ़ रहा है, लेकिन साथ ही साइबर बुलिंग, ग्रूमिंग और प्राइवेसी उल्लंघन के मामले भी उछाल पर हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, 70% से ज्यादा बच्चे बिना पर्याप्त निगरानी के गेम खेलते हैं. अक्षय की घटना हमें याद दिलाती है कि पैरेंट्स को बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखनी चाहिए. महाराष्ट्र पुलिस ने साइबर अवेयरनेस मंथ के तहत वर्कशॉप और हेल्पलाइन लॉन्च की है. अगर आपका बच्चा भी गेमिंग ऐडिक्ट है, तो प्राइवेसी सेटिंग्स चेक करें और ओपन बातचीत को प्राथमिकता दें. अक्षय कुमार जैसे सेलिब्रिटी का यह खुलासा न केवल व्यक्तिगत दर्द है, बल्कि पूरे समाज के लिए. साइबर सुरक्षा अब हर घर की प्राथमिकता होनी चाहिए.

फेक Google Review Jobs से बैंक खाते तक पहुंच रहे ठग, जानिए कैसे बचें

कइयों को नहीं पता SMS के पीछे लिखे ‘S’, ‘P’, ‘G’ या ‘T’ का मतलब? जान गए तो नहीं फंसेंगे स्कैम में

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel