10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Airtel OTT Plans: Netflix, Amazon Prime, Sony Liv सब फ्री, ये हैं एयरटेल के गदर काटने वाले प्लान्स

Airtel OTT Plans: आजकल कॉलिंग और डेटा के साथ-साथ एंटरटेनमेंट भी मोबाइल यूजर्स की जरूरत हो गयी है. Airtel इस जरूरत को समझते हुए ऐसे कई रिचार्ज प्लान पेश करता है, जिनमें Netflix, Amazon Prime और JioHotstar जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स फ्री में ऑफर करता है. आइए नजर डालते हैं इन प्लान्स पर...

Airtel OTT Plans: एयरटेल देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक है. यह अपने यूजर्स को रिचार्ज प्लान के साथ भरपूर एंटरटेनमेंट का एक्सपीरियंस देने का वादा करती है. कंपनी ऐसे कई बजट-फ्रेंडली प्लान पेश करती है, जिनमें OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल होता है. भारत में OTT कंटेंट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान्स में Netflix, Amazon Prime Video और JioCinema जैसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स की सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रही हैं. आज हम आपको बताएंगे कि एयरटेल के कौन-कौन से रिचार्ज प्लान्स ऐसे हैं जो फ्री OTT सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. आइए जानते हैं… 

Airtel का ₹181 वाला प्लान   

एयरटेल का ₹181 वाला रिचार्ज प्लान एक बजट-फ्रेंडली प्लान है. यह OTT कंटेंट पसंद करने वालों के लिए बढ़िया और सस्ता प्लान है. इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों के लिए कुल 15GB डेटा मिलता है. खास बात यह है कि इसमें SonyLiv, Lionsgate Play, Hoichoi, Chaupal और Sun NXT जैसे कुल 22 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी फ्री में दिया जाता है. यूजर्स इन सभी ओटीटी सर्विस को Airtel Xstream ऐप के जरिए एक्सेस की जा सकती हैं.

Airtel का ₹451 वाला प्लान

इस रिचार्ज प्लान में एयरटेल यूजर्स को कुल 50GB डेटा दिया जाता है. प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों तक रहती है. साथ ही इसमें यूजर्स को मोबाइल के लिए JioHotstar का एक्सेस भी फ्री में मिलता है.

Airtel का ₹598 वाला प्लान

अगर आप Netflix का बेसिक प्लान, मोबाइल के लिए JioHotstar, Zee5 प्रीमियम और Airtel Xstream जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन पाना चाहते हैं, तो 598 रुपये वाला एयरटेल रिचार्ज आपके लिए बेटर ऑप्शन हो सकता है. इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही 30 दिनों के लिए Hello Tunes और 1 साल के लिए Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जाता है.

Airtel का ₹1199 वाला प्लान

आहार आप अमेजन पर अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या Prime कंटेंट देकते हैं, तो एयरटेल का यह प्लान आपके लिए एक फायदेमंद हो सकता है. इस रिचार्ज में Amazon Prime Video (Lite) और Xstream Premium का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. इसके साथ ही यूजर्स को रोजाना 2.5GB डेटा मिलता है और प्लान की वैधता 84 दिन की होती है. इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको 30 दिनों के लिए हेलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन और 1 साल के लिए परप्लेक्सिटी प्रो एआई का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलता है.

Airtel का ₹1729 वाला प्लान

एयरटेल का यह प्लान ढेर सारे OTT बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें यूजर्स को Netflix (बेसिक), JioHotstar (सुपर) और Zee5 (प्रीमियम) की फ्री मेंबरशिप मिलता है. इस प्लान में 84 दिनों तक हर दिन 2.5GB डेटा मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को 30 दिनों तक मुफ्त Hello Tunes और 1 साल के लिए Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन भी बिना किसी एक्स्ट्रा पैसे के मिलता है.

यह भी पढ़ें: Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज

यह भी पढ़ें: Jio के 90 दिन वाले प्लान की आंधी में उड़े Airtel-Vi, सस्ते दाम में मिल रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और एक्स्ट्रा डेटा

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel