16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महंगे iPhone वाले लुक में आये Realme के सस्ते फोन की सेल शुरू, फीचर्स के साथ ऑफर्स भी जबरदस्त

Affordable Smartphone: Realme 15T 5G स्मार्टफोन की फर्स्ट सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है. यह फोन तीन रंगों में उपलब्ध है: फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क ब्लू और सूट टाइटेनियम. कंपनी ने डिवाइस के लिए तीन साल तक प्रमुख एंड्रॉयड अपडेट और चार साल तक सुरक्षा सहायता का वादा किया है

Realme ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक और धमाकेदार एंट्री की है. खास बात यह है कि Realme का यह सस्ता फोन (Affordable Smartphone) महंगे iPhone वाले लुक में आया है. Flipkart पर Realme 15T 5G पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. यह स्मार्टफोन तीन आकर्षक रंगों- Flowing Silver, Silk Blue और Suit Titanium में आता है. कंपनी ने इस डिवाइस के लिए तीन साल के मेजर Android अपडेट और चार साल की सिक्योरिटी सपोर्ट देने का वादा किया है.

कैमरा फीचर्स: 50MP फ्रंट और रियर कैमरा के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग

Realme 15T 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. खास बात यह है कि दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं. AI Edit Genie, AI Snap Mode, AI Landscape जैसे कई AI टूल्स इसे फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं.

Image 78
Flipkart पर realme 15t 5g पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है.

डिस्प्ले और डिजाइन: 120Hz OLED स्क्रीन, 4000 निट्स ब्राइटनेस

इस स्मार्टफोन में 6.57 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM डिमिंग के साथ आता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 4000 निट्स है, जिससे सूरज की रोशनी में भी स्क्रीन क्लियर दिखाई देती है. फोन का वजन मात्र 181 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.79mm है, जो इसे स्लिम और स्टाइलिश बनाती है.

बैटरी और परफॉर्मेंस: 7000mAh बैटरी, MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट

Realme 15T 5G में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 10W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 13 घंटे तक गेमिंग, 25 घंटे तक YouTube और 128 घंटे तक म्यूजिक स्ट्रीमिंग का अनुभव दे सकता है. इसमें MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर और Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है जो स्मूद परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है.

वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ: IP68 और IP69 रेटिंग के साथ

यह स्मार्टफोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है और किसी भी दिशा से आने वाले गर्म या ठंडे पानी के जेट्स को भी सहन कर सकता है.

कीमत और ऑफर्स: बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस

Realme 15T 5G की कीमतें इस प्रकार हैं:

₹20,999 (8GB+128GB)

₹22,999 (8GB+256GB)

₹24,999 (12GB+256GB) Flipkart पर लॉन्च ऑफर के तहत ₹2,000 का बैंक डिस्काउंट या ₹4,000 का एक्सचेंज बोनस (12GB वेरिएंट पर ₹5,000) उपलब्ध है.

Realme लाया सस्ता 7000mAh बैटरी वाला 5G फोन, कीमत और फीचर्स देख उछल पड़ेंगे

Samsung Galaxy A17 5G भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ मिड-रेंज में धमाकेदार एंट्री

Motorola Edge 60 5G vs Samsung Galaxy A56 5G: कौन है असली बाजीगर?

25 हजार से कम में 7000mAh+ बैटरी वाले स्मार्टफोन: Vivo, Oppo, Realme, Redmi, iQOO में आपकी पसंद कौन?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel