16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AC Cleaning Tips: सर्दियों में एसी स्टोर करने से पहले ऐसे करें सफाई, वरना दिवाली पर बदबू और गंदगी बिगाड़ देगी माहौल

AC Cleaning Tips: दिवाली में हर कोना साफ करने के चक्कर में कहीं आप अपने एसी को साफ करना न भूल जाएं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाए बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने AC को आराम से साफ कर सकते हैं. और ये भी आपको बातएंगे कि सर्दियों में एसी को स्टोर करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

AC Cleaning Tips: कुछ ही दिनों में दिवाली आने वाली है और कई घरों में साफ-सफाई का काम जोरों से चल रहा है. दिवाली में सफाई की सबसे अच्छी बात यह है कि इस दौरान घर का कोना-कोना साफ किया जाता है. अब इसी साफ-सफाई में कहीं आपका AC न छूट जाए इसका आपको ध्यान रखना होगा. कुछ ही दिनों में सर्दियां शुरू हो जाएंगी. जो एसी गर्मियों में दिन-रात चलता है, ठंड शुरू होते ही इसकी जरूरत उतनी नहीं पड़ती.

अगर आप भी सर्दियों में एसी का इस्तेमाल नहीं करते और उसे पूरी तरह से बंद कर के रखते हैं, तो उससे पहले उसकी सफाई करना जरूरी है ताकि जब अगली बार जब आप इसे इस्तेमाल करें तो बदबू, कम कूलिंग या फिर तकनीकी गड़बड़ी जैसी परेशानियां न हो. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाए बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने AC को आराम से साफ कर सकते हैं.

AC की आउटडोर यूनिट कैसे साफ करें?

ज्यादातर लोग सिर्फ एसी की अंदर वाली यूनिट साफ करते हैं, लेकिन बाहर लगी आउटडोर यूनिट पर भी धूल-मिट्टी और पत्ते जमा हो जाते हैं. इसलिए जरूरी है कि समय-समय पर उसकी सफाई भी की जाए. इसके लिए आप हल्के ब्रश या वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि पंखा और कॉइल्स सही सलामत रहें.

AC में जमा पानी निकाल दें

अगर आपके एसी में पानी भरने लगे या उसमें से बदबू आने लगे, तो समझ लीजिए कि ड्रेनेज पाइप की सफाई की जरूरत है. इसे सर्विसिंग के दौरान किसी टेक्नीशियन से साफ करवा लेना बेहतर होता है. ऐसा करने से मच्छर और बैक्टीरिया नहीं पनपेंगे और एसी से निकलने वाली हवा हमेशा फ्रेश लगेगी.

AC पर कवर चढ़ाएं

अगर आप भी AC को लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं, तो बेहतर है उसपर कवर चढ़ा कर ढक दें. मार्केट में ऐसे बहुत से कवर मिलते हैं जो वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ होते हैं. ये कवर AC को धूल और नमी से बचाते हैं, जिससे अंदर के पार्ट्स में जंग या फफूंदी नहीं लगती.

AC का कनेक्शन बंद कर दें

अगर आप एसी को लंबे समय तक बंद रखना चाहते हैं तो उसको प्लग से निकाल दें और बिजली का कनेक्शन भी बंद कर दें. ऐसा करने से नमी या पानी रिसने की वजह से शॉर्ट सर्किट का खतरा नहीं रहेगा. साथ ही रिमोट की बैटरी भी अलग कर के रख दें, ताकि बैटरी लीक होने पर कोई नुकसान न हो.

AC से जुड़े कुछ FAQ

एसी की आउटडोर यूनिट को कैसे साफ करें?

आउटडोर यूनिट पर अक्सर धूल और पत्ते जमा हो जाते हैं. इसे हल्के ब्रश या वैक्यूम क्लीनर से साफ करना चाहिए ताकि पंखा और कॉइल्स खराब न हों.

अगर एसी से पानी रिसे या बदबू आए तो क्या करें?

इसका मतलब है कि ड्रेनेज पाइप चोक हो गया है. इस स्थिति में टेक्नीशियन से सर्विसिंग करवाकर पाइप की सफाई कराना सबसे अच्छा होता है.

क्या एसी को लंबे समय तक बंद रखने पर कवर चढ़ाना जरूरी है?

हां, मार्केट में वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ कवर मिलते हैं. कवर लगाने से एसी धूल, नमी और फफूंदी से सेफ रहता है.

यह भी पढ़ें: AC Care Tips: ठंड में लंबे समय तक बंद रहेगा एसी, उससे पहले जरूर करें ये काम, जानें कवर लगाना सही या फालतू?

यह भी पढ़ें: सर्दियों में खरीदने वाले हैं AC? जान लें ये बातें वरना बचत के चक्कर में कहीं लग न जाए चपत

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel