25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PAN Card बनवाने के लिए अब यह डॉक्यूमेंट हुआ जरूरी, जानें घर बैठे कैसे करें अप्लाई

PAN Card: पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. अगर आप नया पैन कार्ड बनवाना की सोच रहे हैं तो आधार कार्ड को अपने साथ जरूर रखें. आधार के बिना पैन कार्ड जारी नहीं किया जाएगा. यह नियम 1 जुलाई 2025 से लागू हो चुका है.

PAN Card: अगर आप भी पैन कार्ड बनवाने की सोच रहें हैं तो अब आपको अपने साथ आधार कार्ड रखना जरूरी है. यह नियम 1 जुलाई से लागू हो चुका है. साथ ही, आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना भी आवश्यक है क्योंकि पैन कार्ड बनवाते समय आपकी पहचान आधार के माध्यम से वेरीफाई की जाएगी. अब तक पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय आधार कार्ड होना जरूरी नहीं था.

यानी बिना आधार के भी आप पैन कार्ड बनवा सकते थे. लेकिन 1 जुलाई से यह नियम बदल गया है. नए नियम के तहत अब पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले आधार कार्ड का होना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो सबसे पहले अपना आधार कार्ड बना लें तभी आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर पाएंगे. 

31 दिसंबर तक जरूर करवा लें पैन-आधार लिंकिंग

आपको बता दें सरकार ने पैन कार्ड (PAN Card) को आधार से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया है. यदि आपके पास पैन कार्ड है लेकिन अभी तक उसे आधार से लिंक नहीं कराया है तो यह जरूरी है कि आप जल्द से जल्द यह काम कर लें . 31 दिसंबर 2025 तक यदि पैन और आधार को लिंक नहीं कराया गया तो संबंधित पैन कार्ड अमान्य घोषित कर दिया जाएगा. यह कदम सरकार द्वारा टैक्स चोरी रोकने और वित्तीय लेन-देन में पारदर्शिता लाने के लिए किया गया है.

यह भी पढ़ें: Government Apps: मोबाइल में रखें ये 5 सरकारी ऐप्स, नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर, घर बैठे होंगे सारे काम

घर बैठे ऐसे करें PAN Card अप्लाई

  • सबसे पहले इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए गए ‘Instant e-PAN’ सेक्शन में जाकर ‘Get New e-PAN’ विकल्प चुनें.
  • इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें. ध्यान रहे कि आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज कर वेरिफिकेशन पूरा करें.
  • आधार से जुड़ी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि और पता अपने आप भर जाएगी. फिर ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.

यदि सारी जानकारी सही रही तो आपका ई-पैन तुरंत जारी कर दिया जाएगा. आपको पैन नंबर और अन्य जरूरी जानकारियां SMS और ईमेल के माध्यम से मिल जाएंगी. ई-पैन को आप PDF फॉर्मेट में वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं. यदि आप फिजिकल पैन कार्ड घर मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए ₹107 का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. पोस्ट के जरिए 15 से 30 दिनों के भीतर आपके पते पर आपका पैन कार्ड (PAN Card) पहुंच जाएगा.

यह भी पढ़ें: कैश की झंझट को कहिए बाय-बाय, अब Post Office में भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, अगस्त से बदलेगी सूरत

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

किसानों की आमदनी

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel