नयी दिल्ली : मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी अपनी 4जी सेवा रिलायंस जियो जल्द ही लॉन्च करने वाली है. यह सेवा कंपनी मार्च-अप्रैल से ग्राहकों को उपलब्ध करायेगी. जिसके लिए कल रविवार 27 दिसंबर से यह सेवा बीटा पर उपलब्ध होगी. फिलहाल यह सेवा कोल्जड बीटा पर सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होगी.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान रिलायंस जियो के ब्रांड एंबेसडर होंगे. शाहरुख ने एक साक्षात्कार में ईटीवी को बताया कि मुकेश भाई ने मुझे यह सब समझाया है. उनके तीनों बच्चे मेरे बहुत करीब हैं.
शाहरुख खान और संगीतकार एआर रहमान 27 दिसंबर को आयोजित रिलायंस जियो के सॉफ्ट लॉन्च कार्यक्रम को होस्ट करेंगे. शाहरुख ने बताया कि सेवा को बेहतर बनाने के लिए रिलायंस ने दो बार लॉन्चिंग को स्थगित किया है. 27 दिसंबर को इसकी सॉफ्ट लॉचिंग की जायेगी और मार्च-अप्रैल में हमें और भी कुछ करना होगा.
रिलायंस जियो क्रांतिकारी होगा, सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में इससे बदलाव आयेगा.
रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने बताया कि 27 दिसंबर को शाहरुख खान 4जी सेवा जियो की लॉन्चिंग करेंगे. इस सेवा से लोगों को बेहतर स्पीड मिलेगी और डाउनलोडिंग भी आसान हो जायेगा. 4जी सेवा के क्षेत्र में एयरटेल ने सबसे पहले पैठ बनायी और इसी वर्ष अपनी 4जी सेवा शुरू की.