65 inch Smart TV Under Rs 40000: नये साल पर अगर आप भी अपने घर को मिनी थियेटर में बदलना चाहते हैं, तो फिर आपके पास आज बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी लेने का अच्छा मौका है. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर चल रहे Flipkart Year End Sale का आज लास्ट दिन है. ऐसे में इस सेल में Thomson के 65 इंच स्मार्ट टीवी पर अच्छी डील मिल रही है, जिससे आप इस टीवी को 40 हजार से कम में खरीद सकते हैं. इस टीवी में आपको 60W का 4 स्पीकर और 4K पिक्चर क्वालिटी मिलेगी, जिससे आपको घर पर ही थियेटर का मजा मिलेगा. आइए जानते हैं इस डील के बारे में.
थॉमसन 65 इंच स्मार्ट टीवी पर क्या मिल रहा ऑफर?
फ्लिपकार्ट ईयर एंड सेल में Thomson Phoenix 65 inch QLED Ultra HD Smart TV पर 32% तक की छूट मिल रही है, जिससे इस टीवी की कीमत 58,999 रुपये से कम होकर सीधे 39,999 रुपये हो गई है. इतना ही नहीं, इस टीवी पर फ्लिपकार्ट क्रेडिट,डेबिट, नेट बैंकिंग या UPI पर 2000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है, जिससे आप इस टीवी को 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Thomson के 65 इंच टीवी पर क्या मिल रहे हैं फीचर्स?
थॉमसन के इस 65 इंच टीवी में आपको QLED डिस्प्ले मिलेगी, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और Ultra HD 4K रेजोल्यूशन वाली पिक्चर क्वालिटी को सपोर्ट करता है. यानी कि एक्शन मूवी हो या हॉरर सब कुछ आपको एकदम क्रिस्टल क्लियर दिखेगा. वहीं, इसमें आपको Dolby Atmoss सपोर्ट के साथ 60W के 4 स्पीकर मिलेंगे, जिससे आपको मूवी, वेबसीरीज, स्पोर्ट्स से लेकर गेमिंग में भी एकदम शानदार साउंड क्वालिटी मिलेगी. इतना ही नहीं, इस स्मार्ट टीवी में आप आराम से Netflix, JioHotstar, YouTube और भी कई OTT प्लेटफॉर्म्स को देख सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI और 2 USB पॉर्ट्स, Bluetooth और WiFi फीचर्स मिलेंगे. साथ ही इसमें 1 साल की वारंटी भी आपको मिलेगी.
यह भी पढ़ें: महंगे से महंगा 4K Smart TV पड़ जाएगा फीका, थिएटर वाला चाहिए मजा तो सेटअप के समय न करें ये 3 गलतियां

