23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Geyser Replacement Signs: आपका भी गीजर दे रहा ये 5 संकेत? फौरन हो जाएं अलर्ट, नहीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें

Geyser Replacement Signs: बाकी मशीनों की तरह गीजर की भी एक तय उम्र होती है. समय के साथ इसकी काम करने की क्षमता कम होने लगती है और परफॉर्मेंस भी डाउन हो जाती है. अगर आपके गीजर में ये 5 चेतावनी संकेत दिख रहे हैं, तो समय रहते नया गीजर लेना समझदारी है, ताकि महंगे रिपेयर और अचानक खराबी से बचा जा सके.

Geyser Replacement Signs: गीजर अब हर घर में एक ऐसा जरूरी मशीन हो गया जो नहाने, खाना बनाने, बर्तन धोने और कपड़े साफ करने जैसे कामों के लिए गर्म पानी देता है. लेकिन बाकी मशीनों की तरह गीजर की भी एक तय उम्र होती है. समय के साथ इसकी काम करने की क्षमता कम होने लगती है और परफॉर्मेंस भी गिरती जाती है, जिसके बाद इसे बदलने की जरूरत पड़ती है.

अगर आपके गीजर में भी ये 5 संकेत नजर आने लगे हैं, तो देर किए बिना नया गीजर लेने का फैसला करना समझदारी होगी. इससे आप महंगे रिपेयर के खर्च और अचानक होने वाली खराबी से बच सकते हैं. आइए जानते हैं वो कौन-से संकेत हैं, जिन पर आपको ध्यान देना चाहिए.

गीजर से अजीब आवाजें आना 

अगर गीजर से तेज आवाजें, गड़गड़ाहट या पॉप-पॉप जैसी आवाज आने लगे, तो इसका मतलब हो सकता है कि टैंक के अंदर गंदगी या तलछट जम गई है. यह जमाव पानी को जरूरत से ज्यादा गर्म कर देता है, जिससे गीजर की काम करने की कैपेसिटी कम हो जाती है. समय पर ध्यान न देने पर इससे मशीन डैमेज सकता है और टैंक फटने का खतरा भी बन सकता है.

बार-बार खराब होना 

अगर आपका गीजर साल में कई बार खराब हो चुका है, तो यह इस बात का संकेत है कि अब उस पर ज्यादा दिन तक भरोसा करना मुश्किल है. ऐसे में बार-बार रिपेयर कराने की बजाय नए गीजर के बारे में सोचना बेहतर रहेगा. 

पानी का टेम्परेचर एक जैसा न रहना

अगर नहाते या इस्तेमाल करते समय पानी कभी बहुत गरम और कभी अचानक ठंडा हो जाता है, तो यह इस बात का संकेत है कि गीजर के हीटिंग एलिमेंट या थर्मोस्टैट में खराबी आने लगी है. ऐसी में गीजर सही तरीके से काम नहीं कर पाता और आगे चलकर पूरी तरह खराब होने का खतरा बढ़ जाता है.

लीकेज होना 

अगर गीजर के टैंक, पाइप कनेक्शन या ड्रेन वाल्व से पानी टपकने लगे, तो यह एक बड़ी दिक्कत  है. ऐसी लीकेज से घर में पानी का नुकसान होता है, दीवारों या फर्श पर सीलन आ सकती है और समय के साथ फंगस या स्ट्रक्चर को भी नुकसान पहुंच सकता है.

जरूरत से ज्यादा बिजली बिल आना 

अगर आपका गीजर पुराना हो चुका है, तो वह ज्यादा बिजली खपत करने लगता है जिससे हर महीने बिजली का बिल बढ़ने लगता है. ऐसा होना इस बात का संकेत हो सकता है कि अब आपको ज्यादा एनर्जी-एफिशिएंट यानी कम बिजली खर्च करने वाले नए मॉडल की ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि खर्च भी कम हो और परफॉर्मेंस भी बेहतर मिले.

यह भी पढ़ें: Geyser Tips: गीजर चलाते समय आपकी ये 4 आदतें कम कर देंगी बिजली बिल, तीसरी वाली तो जरूर करें फॉलो

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel