Geyser Tips: कड़ाके की ठंड पड़ रही है और जिन घरों में गीजर लगा है, वहां उसका यूज भी तेजी से बढ़ गया है. यूज बढ़ने के साथ ही बिजली का बिल भी पहले से ज्यादा आने लगता है. कई लोग गर्म पानी के लिए गीजर को घंटों तक चालू छोड़ देते हैं, जिससे बिजली ज्यादा खर्च होती है. लेकिन कुछ आसान और स्मार्ट तरीकों को अपनाकर आप अपने बिजली बिल में अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं. इन टिप्स को फॉलो करके आप आराम से गर्म पानी इस्तेमाल कर पाएंगे, वो भी बिना जेब पर ज्यादा बोझ डाले. आइए जानते हैं कैसे
गीजर को लगातार ऑन न रखें
अक्सर लोग सुबह नहाने तक गीजर को लगातार चालू छोड़ देते हैं. इससे बिजली ज्यादा खर्च होती है. बेहतर है कि आप गीजर को कुछ मिनट के लिए ऑन करें और पानी गर्म होते ही तुरंत बंद कर दें, क्योंकि पानी जल्दी गर्म हो जाता है और काफी देर तक गर्म भी रहता है. खासकर अगर आपके पास पुराना गीजर है जिसमें ऑटो-कट फीचर नहीं है, तो उसे मैन्युअली बंद करने की आदत डालना बिजली बचाने में काफी मदद करता है.
थर्मोस्टेट को सही टेम्परेचर पर सेट करें
अगर गीजर का थर्मोस्टेट 50 से 60 डिग्री सेल्सियस के बीच सेट किया जाए, तो पानी अच्छी तरह गर्म होगा और बिजली भी कम खर्च होगी. गलत टेम्परेचर सेट करने से गीजर ज्यादा देर तक चलता रहता है, जिससे बिजली का बिल काफी बढ़ जाता है. इसलिए टेम्परेचर ठीक तरह सेट करने से गीजर बेहतर तरीके से चलता है और बिजली का खर्च भी कंट्रोल में रहता है.
बचा हुआ गर्म पानी इस्तेमाल करें
हर बार गीजर चालू करने की जरूरत नहीं होती, खासकर तब जब उसमें पहले से ही गरम पानी मौजूद हो. एक बार गीजर पानी गरम कर देता है, तो वो कई घंटों तक गुनगुना बना रहता है. ये आदत बिजली की खपत को काफी कम कर सकती है और इसका असर आपके डेली के बिल में भी साफ नजर आएगा.
पुराना गीजर बदल दें
पुराने गीजर ज्यादा बिजली खपत करते हैं क्योंकि उनमें नई टेक्नोलॉजी का यूज नहीं होता. 5-स्टार रेटिंग वाले गीजर कम बिजली लेते हैं और पानी भी जल्दी गर्म करते हैं. ऑटो-कट फीचर वाला गीजर पानी गर्म होते ही खुद बंद हो जाता है, जिससे बेकार की बिजली नहीं खर्च होती और बिजली का बिल भी कम आता है.
यह भी पढ़ें: गीजर चलाने से कितना बढ़ेगा बिजली बिल? हर घंटे की खपत का समझें आसान कैलकुलेशन

