11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best Camera Smartphones: DSLR भी शर्मा जाए इन 5 फोन्स के कैमरे के आगे, लिस्ट में Vivo का नाम भी शामिल

Best Camera Smartphones: जैसे-जैसे दिवाली करीब आ रही है, स्मार्टफोन्स की सेल भी जोर पकड़ रही है. अगर आप भी इस सेल का फायदा उठा कर एक नया और बढ़िया कैमरा फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपके लिए 5 फोन्स की लिस्ट तैयार कर के लाए हैं. आइए इन फोन्स के कैमरा फीचर्स पर एक नजर डालते हैं.

Best Camera Smartphones: कुछी दिनों बाद दिवाली है और इसके साथ ही कई सारी इ-कॉमर्स साइट्स और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल शुरू है. इन सेल्स में एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील्स मिल रही हैं. अगर आपका बजट थोड़ा हाई है और आप एक ऐसा फोन की तलाश में हैं जिसका कैमरा दमदार हो, तो हम आपके लिए कुछ बढ़िया ऑप्शन लेकर आए हैं. कमाल की बात ये हैं कि इन फोन्स में कैमरा के साथ परफॉरमेंस भी आपको जबरदस्त देखने को मिलते हैं. तो आइए इन फोन्स पर नजर डालते हैं.

iPhone 17 Pro

iPhone 17 Pro में पीछे की तरफ आपको तीन कैमरों का सेटअप देखने को मिलता है. इसमें 48MP का मेन कैमरा है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) मिलता है, 48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है. कंपनी का कहना है कि इसका कैमरा सिस्टम हर तरह की लाइटिंग में बेहतरीन फोटो लेने में माहिर है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 18MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Google Pixel 10 Pro

Google Pixel 10 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें आपक 50MP का प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलता है. इस फोन में कई एडवांस्ड AI कैमरा फीचर्स मिलते हैं जो फोटोज की क्वालिटी को एक नया लेवल दे देते हैं. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

Vivo X200 Pro

Vivo X200 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 50MP का प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है. इसका कैमरा रिजल्ट शानदार है और इसमें जबरदस्त जूमिंग कैपेसिटी देखने को मिलती है. वहीं, फ्रंट सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

iPhone 16 Pro

iPhone 16 Pro में पीछे की तरफ आपको तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है. इसमें 48MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है, 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपको इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Oppo Find X8 Pro

Oppo Find X8 Pro में पीछे की तरफ आपको चार कैमरों का सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस 120 डिग्री के फील्ड ऑफ व्यू के साथ और एक और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 6x ऑप्टिकल जूम के साथ शामिल है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में आगे की तरफ आपको 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: ₹15,000 से कम वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन: Oppo K13, iQOO Z10x, Infinix Note 50s और बाकी धमाकेदार ऑप्शंस

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel