Advertisement
गूगल इमेजेज से सर्च फिल्टर हटाया गया
वेब पर इमेज तलाशने का सबसे लोकप्रिय उपकरण है गूगल इमेजेज. इन दिनों गूगल अपने इस फीचर में बदलाव कर रहा है. इस बदलाव के तहत गूगल ने इमेजेज फीचर से जुड़े सर्च फिल्टर को हटा दिया है. इस इमेज के जरिये यूजर सटीक आकार के इमेज को सर्च कर पाते थे. प्रत्येक गूगल इमेज […]
वेब पर इमेज तलाशने का सबसे लोकप्रिय उपकरण है गूगल इमेजेज. इन दिनों गूगल अपने इस फीचर में बदलाव कर रहा है. इस बदलाव के तहत गूगल ने इमेजेज फीचर से जुड़े सर्च फिल्टर को हटा दिया है. इस इमेज के जरिये यूजर सटीक आकार के इमेज को सर्च कर पाते थे.
प्रत्येक गूगल इमेज सर्च के साथ शीर्ष पर स्थित यह टूलबार कई फिल्टर के चयन का विकल्प मुहैया कराता है. इस फिल्टर में साइज, कलर, यूजेज राइट, इमेज टाइप और यहां तक कि जिस समय इसे अपलोड किया गया था, जैसी चीजें शामिल हैं. ऐसे में किसी इमेज को सर्च करते समय फिल्टर ऑप्शन खोज परिणामों को कम करके सर्च को आसान बनाते हैं.
9 टु 5 गूगल के अनुसार, इस बदलाव का अर्थ है कि इमेज सर्च करते समय अब न्यूनतम रिजॉल्यूशन को फिल्टर करने का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा. यह स्पष्ट नहीं है कि गूगल ने इसे अचानक हटाने का निर्णय क्यों लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement