Advertisement
वीवो वाई95 स्मार्टफोन हुआ भारतीय बाजार में लॉन्च, जानें इसके फीचर्स के बारे में
वीवो ने भारत में वीवो वाई95 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. वीवो वाई95 में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. यह स्मार्टफोन 6.22 इंच की स्क्रीन और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आ रहा है. इसके अतिरिक्त, फोन के बैक पैनल पर वर्टिकल डुअल रियर कैमरा, सिक्योरिटी के […]
वीवो ने भारत में वीवो वाई95 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. वीवो वाई95 में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. यह स्मार्टफोन 6.22 इंच की स्क्रीन और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आ रहा है.
इसके अतिरिक्त, फोन के बैक पैनल पर वर्टिकल डुअल रियर कैमरा, सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और वहीं फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच भी मौजूद है. यह स्मार्टफोन स्टारी नाइट और नेब्यूला पर्पल रंग में उपलब्ध होगा. वीवो वाई95 डुअल-सिम वाला फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 द्वारा संचालित सिस्टम उपलब्ध है. इस फोन में 6.22 इंच का आईपीएस एचडी+ (720×1520 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है.
इसके अलावा, स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए 2.5 डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल भी किया गया है. फोन को स्पीड और मल्टीटास्किंग बनाने के लिए इसमें 1.9 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement