13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनी ट्रांजेक्शन से मैसेज एडिट तक व्हाट्सएप ला रहा फेसबुक के कई फीचर

सौरभ चौबे फरवरी, 2017 में व्हाट्सएप ने भारत में 200 मिलियन यानी 20 करोड़ एक्टिव ग्राहक का आंकड़ा पार किया था. फेसबुक द्वारा इसके अधिग्रहण के बाद से व्हाट्सएप में कई बदलाव किये जा रहे हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए व्हाट्सएप कुछ और नये फीचर जोड़नेवाला है, जो अपके लिए गागर में सागर […]

सौरभ चौबे
फरवरी, 2017 में व्हाट्सएप ने भारत में 200 मिलियन यानी 20 करोड़ एक्टिव ग्राहक का आंकड़ा पार किया था. फेसबुक द्वारा इसके अधिग्रहण के बाद से व्हाट्सएप में कई बदलाव किये जा रहे हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए व्हाट्सएप कुछ और नये फीचर जोड़नेवाला है, जो अपके लिए गागर में सागर का काम करेगा. इसमें जो सबसे बड़ा बदलाव है, वह है इसकी मदद से पैसे का आदान-प्रदान करना. इससे आप आनेवाले दिनों में न सिर्फ अपने दोस्तों और परिवारवालों को ऑनलाइन पैसे भेज पायेंगे, बल्कि इस फीचर के शुरू हो जाने के बाद आपको अन्य एप द्वारा पैसे ट्रांसफर करनेवाले एप्स से छुटकारा मिलेगा, जिसका पासवर्ड याद रखना आपके लिए सिर दर्द बन चुका है.
कंपनी इसके लिए यूपीआइ यानी यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस का उपयोग करेगी, जिसके लिए उसने पहले ही कई भारतीय बैंकों के साथ टाइअप करने के लिए भारत सरकार से अनुमति मांगी है. यदि सब कुछ ठीक रहा, तो जल्द ही ये सुविधा आपको व्हाट्सएप पर मिल जायेगी. इसके अलावा जो एक खास फीचर व्हाट्सएप से जुड़नेवाली है, वह है यूट्यूब की. यानी अब आप पिक्चर-इन-पिक्चर मोड की मदद से व्हाट्सएप के विंडो से बाहर गये बिना यूट्यूब वीडियो देख पायेंगे.
अब गलती से नहीं जायेगा मैसेज : हम कई बार कोई मैसेज कॉपी कर व्हाट्सएप के जरिये अपने परिवार को या किसी बिजनेस के लिए कॉपी कर दूसरे नंबर पर भेजते हैं. कई बार मोबाइल के हैंग होने या नेटवर्क प्रॉब्लम या एक जैसे नाम होने के कारण वह गलत आदमी के पास पहुंच जाता है.
ऐसे में व्हाट्सएप का मैसेज रिकॉल फीचर आपको यह सुविधा देगा कि आप भेजा हुआ मैसेज भेजनेवाले के मोबाइल से पुलबैक कर लें. साथ ही यह फीचर भी होगा कि आप भेजे गये टेक्स्ट मैसेज को एडिट कर सकें. व्हाट्सएप ने यह फीचर आइओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के बीटा ग्राहकों को ट्रायल के तौर पर दिसंबर, 2016 में ही दे दिया था. इसकी सफलता के बाद वह इसे एंड्रायड ग्राहकों को भी देने पर विचार कर रही है. गौरतलब है कि फेसबुक के पोस्ट में यह फीचर उपलब्ध है कि आप अपने कमेंट या पोस्ट को एडिट कर सकें या उसे डिलीट कर सकें.
लाइव लोकेशन शेयरिंग : अब तक सोशल साइट खासकर फेसबुक, यूट्यूब और गूगल के अन्य एप पर आप अपना लाइव लोकेशन शेयर करते थे. व्हाट्सएप की मैनेजमेंट टीम भी ये फीचर शुरू करने पर विचार कर रही है.
हालांकि यह फीचर कुछ मामलों में लोगों के लिए मददगार तो होगी, पर कई लोगों के लिए यह सिर दर्द भी हो सकता है, क्योंकि व्हाट्सएप में 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को आप निजी तौर पर जानते हैं और उनमें से कईयों को आप नहीं बताना चाहते कि आप कहां हैं. इसमें सुविधा होगी कि आप अपना लाइव लोकेशन एक, दो या पांच मिनट के लिए भी शेयर कर सकते हैं. यानी आप अपने मित्र को अपने लोकेशन की जानकारी देकर इसे ऑटोमेटिकली बंद कर सकते हैं.
नंबर बदलने की आजादी : मोबाइल नेटवर्क कंपनियों की प्रतिद्वंद्विता के कारण हम कई बार नया नंबर लेते हैं और उसे व्हाट्सएप के रूप में भी यूज करना चाहते हैं. व्हाट्सएप यह सुविधा देनेवाली है, जिसमें आप यदि अपना नंबर बदलते हैं, तो कंपनी आपके कॉन्टैक्ट के सभी मित्रों को नोटिफिकेशन मैसेज भेज देगी.
बरतें कुछ सावधानियां भी :टीम लीज ऑफ वर्ल्ड ऑफ वर्क रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लोग कार्यस्थल पर औसतन 2.35 घंटे सोशल साइट पर बिताते हैं.
यह कार्यस्थल पर काम करनेवाले लोगों का 32 प्रतिशत हिस्सा है. इससे उनका काम 13 प्रतिशत तक प्रभावित होता है. अधिक सोशल साइट और टेक्ट एप के इस्तेमाल से हमारी सेहत पर भी असर पड़ता है. इसके कारण सबसे अधिक आंखें प्रभावित होती हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel