Xiaomi, Mi 11, Apple No Charger : ऐपल ने पिछले दिनों जब अपनी आईफोन 12 सीरीज को बिना चार्जर और ईयरफोन्स के लॉन्च किया था, तो उस समय बाकी मोबाइल निर्माता कंपनियों ने उसकी जमकर खिंचाई की थी. अब खबर है कि शाओमी भी अपने नये फोन Mi 11 को बिना चार्जर के लॉन्च कर सकती है.
Mi 11 के रिटेल बॉक्स की एक फोटो हाल ही में लीक हुई है, जिसके मुताबिक शाओमी अपने इस फ्लैगशिप फोन के साथ चार्जर नहीं देगी. Xiaomi अपने नये फोन Mi 11 की लॉन्चिंग 28 दिसंबर को करने वाली है.
रिटेल बॉक्स की जो फोटो लीक हुई है, उसमें आईफोन 12 का बॉक्स और शाओमी Mi 11 का बॉक्स एक साथ नजर आ रहा है. यही नहीं, बॉक्स की मोटाई देख कर भी यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बॉक्स में चार्जर नहीं मिलने वाला है.
Mi 11 की लीक तस्वीरों में ऐपल आईफोन 12 बॉक्स के साथ तुलना की गई है और इनमें बस थोड़ा सा फर्क नजर आ रहा है. शाओमी मी 11 का बॉक्स ऐपल के बॉक्स से थोड़ा बड़ा है. वैसे बताते चलें कि हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में पता चला था कि सैमसंग की आने वाली फ्लैगशिप Galaxy S21 सीरीज के साथ भी चार्जर नहीं मिलेगा.