Toyota Urban Cruiser Hyryder Recall: वाहन कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, टीकेएम (Toyota Kirloskar Motor, TKM) ने अपनी हाल ही में पेश की गई मध्यम आकार की एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV) की 994 इकाइयों को वापस मंगाया है.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, टीकेएम (Toyota Kirloskar Motor, TKM) कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने अर्बन क्रूजर हाइराइडर मॉडल में अगली सीट पर लगे सीट बेल्ट की कुछ खामियां दूर करने के लिए इसकी कुछ इकाइयों को स्वेच्छा से वापस मंगाने का फैसला किया है.
कंपनी का मानना है कि इस मॉडल की लगभग 994 इकाइयों में सीट बेल्ट की खामी हो सकती है. लिहाजा इन इकाइयों को वापस मंगाकर गड़बड़ी दूर की जाएगी.
बयान के मुताबिक, अब तक प्रभावित हिस्से के खराब होने की कोई सूचना नहीं मिली है. टीकेएम ने इस साल जुलाई में अर्बन क्रूजर हाइराइडर मॉडल को बाजार में उतारा था. (इनपुट : भाषा)