34 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Samsung Smart School: नवोदय विद्यालय के स्टूडेंट्स को डिजिटल लर्निंग से लैस करने की ऐसी है तैयारी

सैमसंग देशभर के जवाहर नवोदय विद्यालयों में अपना प्रमुख सैमसंग स्मार्ट स्कूल कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. सैमसंग इंडिया ने कहा कि 10 जवाहर नवोदय विद्यालयों में यह कार्यक्रम पायलट आधार पर चल रहा है, जिससे 5,000 से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभ हुआ है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Samsung Smart School Program: सैमसंग इंडिया ने देशभर के जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) स्कूलों में अपना नया फ्लैगशिप ग्‍लोबल सिटिजनशिप प्रोग्राम ‘सैमसंग स्मार्ट स्कूल’ लॉन्‍च किया है. यह प्रोग्राम सैगसंग के ‘टुगेदर फॉर टुमॉरो’ विजन का हिस्सा है.

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सैमसंग देशभर के जवाहर नवोदय विद्यालयों में अपना प्रमुख सैमसंग स्मार्ट स्कूल कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. सैमसंग इंडिया ने कहा कि 10 जवाहर नवोदय विद्यालयों में यह कार्यक्रम पायलट आधार पर चल रहा है, जिससे 5,000 से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभ हुआ है. इनमें से कई स्कूल दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं.

Also Read: Microsoft ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Laptop, 20 हजार से कम में मिलेंगी इतनी खूबियां

सैमसंग स्मार्ट स्कूल में दो स्मार्ट कक्षाएं हैं. प्रत्येक कक्षा में आधुनिक डिजिटल ढांचा उपलब्ध होता है. इनमें दो फ्लिप इंटरैक्टिव डिजिटल बोर्ड शामिल हैं. ये डिजिटल बोर्ड 85 इंच और 55 इंच के हैं. इन कक्षाओं में प्रिंटर, सर्वर पीसी, टैबलेट चार्जिंग स्टेशन और पावर बैकअप की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.

‘सैमसंग स्मार्ट स्कूल’ का उद्देश्य भारत में वांछित तबके के छात्रों को डिजिटल शिक्षा और अपने स्वयं के परिवर्तनकारी इनोवेशन के लाभों तक पहुंच प्रदान करके कल के लीडर्स का निर्माण करना है. कार्यक्रम को अपने पहले वर्ष में 10 JNV स्कूलों में संचालित किया जा रहा है. सैमसंग स्मार्ट स्कूल वाराणसी, ग्वालियर, रायपुर, उदयपुर, कांगड़ा, संभलपुर, फरीदाबाद, देहरादून, पटना और धनबाद के जेएनवी स्कूलों में स्थापित किया गया है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Galaxy Book सीरीज के साथ Samsung ने PC बाजार में फिर से मारी एंट्री, जानिए कीमत और दूसरी डीटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel