28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Galaxy Book सीरीज के साथ Samsung ने PC बाजार में फिर से मारी एंट्री, जानिए कीमत और दूसरी डीटेल्स

Samsung Galaxy Book 2 Series: सैमसंग के ये सभी लैपटॉप लेटेस्ट 12th जेनरेशन के Intel Core प्रॉसेसर के साथ आयेंगे. ये लैपटॉप हल्के वजन के हैं और AMOLED स्क्रीन और Wi-Fi 6E कनेक्टिविटी फीचर के साथ आते हैं.

Samsung Galaxy Book 2, Galaxy Book 2 Pro, Galaxy Book 2 360, Galaxy Book 2 Pro 360, Galaxy Book 2 Business, Galaxy Book Go India Launch Details : सैमसंग के ये सभी लैपटॉप लेटेस्ट 12th जेनरेशन के Intel Core प्रॉसेसर के साथ आयेंगे. सैमसंग के Galaxy Book Go लैपटॉप को Qualcomm Snapdragon 7C Gen 2 Pro प्रॉसेसर के साथ पेश किया गया है. ये लैपटॉप हल्के वजन के हैं और AMOLED स्क्रीन और Wi-Fi 6E कनेक्टिविटी फीचर के साथ आते हैं.

Also Read: JIO के सस्ते लैपटॉप JioBook के बारे में आया बड़ा अपडेट, लाॅन्चिंग जल्द

दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी बुक सीरीज के साथ फिर से घरेलू पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) बाजार में कदम रखा है. इसके साथ ही सैमसंग ने घरेलू पीसी बाजार में 10 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी ने 18 मार्च से गैलेक्सी बुक नोटबुक के छह मॉडल की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. ये घरेलू बाजार में 38,990 रुपये से 1.16 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध होंगे.

Also Read: Acer ने भारत में लॉन्च किया प्लास्टिक के कचरे से बना नया लैपटॉप, खूबियां खुश कर देंगी

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) राजू पुलन ने एक बयान में कहा, गैलेक्सी नोटबुक की हमारी नयी श्रेणी उपभोक्ता और उद्यम क्षेत्र के लिए है. इससे पहले सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक और कंप्यूटिंग कारोबार के प्रमुख संदीप पोसवाल ने कहा कि उनकी कंपनी अप्रैल में ही लैपटॉप पेश करने की तैयारी में है. आईडीसी के अनुसार, भारत के पारंपरिक पीसी बाजार में वर्ष 2021 के दौरान सालाना आधार पर 44.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इसमें डेस्कटॉप, नोटबुक और वर्कस्टेशन जैसे उपकरण शामिल हैं. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Nokia PureBook Pro सीरीज के नये लैपटॉप देखे आपने? जानें कीमत और फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें