34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

JIO 5G Launch: जियो ने नॉर्थ ईस्ट सर्कल के सभी छह राज्यों में एक साथ लॉन्च किया ट्रू 5जी

Jio 5G Launch in 6 states of North East circle - अरुणाचल प्रदेश का ईटानगर, मणिपुर का इम्फाल, मेघालय का शिलांग, मिजोरम का आइजोल, नागालैंड के कोहिमा और दीमापुर और त्रिपुरा का अगरतला अब जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ गए हैं.

Jio True 5G Launch in North-East India: उत्तर पूर्व में चीनी सीमा पर रिलायंस जियो का ट्रू 5जी पहुंच गया है. टेलीकॉम के नॉर्थ ईस्ट सर्कल के सभी 6 राज्यों की राजधानियों को जियो ने ट्रू 5जी नेटवर्क से कनेक्ट कर दिया है.

अरुणाचल प्रदेश का ईटानगर, मणिपुर का इम्फाल, मेघालय का शिलांग, मिजोरम का आइजोल, नागालैंड के कोहिमा और दीमापुर और त्रिपुरा का अगरतला अब जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ गए हैं.

Also Read: Jio के नये रीचार्ज प्लान्स – सस्ते में रोज मिलेगा 2.5GB डेटा, कॉलिंग तो फ्री है ही

27 जनवरी से 6 राज्यों 7 शहरों में जियो उपयोगकर्ताओं को जियो वेलकम ऑफर दिया जाएगा. ऑफर के तहत यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps+ की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.

नॉर्थ ईस्ट सर्कल में दूर-दराज के क्षेत्र तो हैं ही, देश की सुरक्षा की दृष्ट्रि से भी यह इलाका बेहद अहम है. जियो ने सर्कल के सभी 6 राज्यों को ट्रू 5जी से जोड़ कर सर्कल का सबसे बड़ा रोलआउट किया है. कंपनी का दावा है कि दिसंबर 2023 तक नॉर्थ ईस्ट सर्कल के सभी शहरों और सभी तालुका में जियो ट्रू 5जी सर्विस मुहैया करा दी जाएगी.

Also Read: Jio 5G Launch: रांची और जमशेदपुर में जियो ट्रू 5जी सेवा शुरू, यूजर्स को सिम बदलने की नहीं पड़ेगी जरूरत

जियो ने इस मौके पर कहा, जियो आज से नॉर्थ-ईस्ट सर्कल के सभी छह राज्यों में ट्रू 5जी सेवाओं की शुरुआत करते हुए गर्व महसूस कर रहा है. यह उन्नत तकनीक पूर्वोत्तर के लोगों के लिए विशेष रूप से स्वास्थ्य क्षेत्र में अपने विश्वसनीय वायरलेस नेटवर्क के साथ महत्वपूर्ण बदलाव लायेगी.

Jio 5G इसके अलावा, यह कृषि, शिक्षा, ई-गवर्नेंस, आईटी, एसएमई, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग और कई अन्य क्षेत्रों को भी बढ़ावा देगी. जियो ट्रू 5जी अपने बीटा लॉन्च के 4 महीने से भी कम समय में 191 शहरों में पहुंच चुका है. हम नॉर्थ-ईस्ट सर्कल को डिजिटल बनाने में राज्य सरकारों के सहयोग के लिए उनके आभारी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें