Redmi 10X, Redmi 10X Pro, Smartphone Launch, Price, Features, Specs: Xiaomi ने हाल ही में चीन में दो नये 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किये हैं- Redmi 10X और Redmi 10X Pro. बजट कैटेगरी में पेश इन दोनों स्मार्टफोन्स में जहां Redmi 10X में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, वहीं Redmi 10X Pro में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप से लैस है.
बात कीमत की करें, तो Redmi 10X के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,599 युआन (लगभग 17,000 रुपये), Redmi 10X के 6GB/128GB वाला वेरिएंट 1,799 युआन (लगभग 19,000 युआन), 8GB/128GB वाला वेरिएंट 2,099 युआन (लगभग 22,000 रुपये), 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 2,399 युआन (लगभग 25,500 रुपये) में खरीदा जा सकता है.
दूसरी ओर, Redmi 10X Pro के बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 2,299 युआन (लगभग 25,000 रुपये) है. जबकि, इसके टॉप वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 2,599 युआन (लगभग 27,500 रुपये) रखी गई है.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो दोनों डुअल सिम (नैनो) फोन हैं जिनमें 6.57 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है. दोनों का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 है. दोनों स्मार्टफोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा.
कैमरे के मोर्चे पर बात करें, तो Redmi 10X के रियर में 48+8+5 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. वहीं, Redmi 10X Pro के रियर में 48+8+8+5 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Redmi 10X में 4,520mAh की बैटरी 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. Redmi 10X Pro में 4,520mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.1, NFC, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप सी पोर्ट और वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac है. दोनों फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
Posted By: Rajeev Kumar