Xiaomi Mi 10 India Launch: स्मार्टफोन और रोजमर्रा की जरूरत के अन्य प्रोडक्ट्स बनानेवाली चीनी कंपनी शाओमी ने भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप फोन शाओमी मी 10 5जी लॉन्च कर दिया है. यह फोन 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है, जो बैक पैनल पर मौजूद है. इसके साथ ही, कंपनी ने अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट में क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 का इस्तेमाल किया है. कंपनी का यह पहला फोन है, जो वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करता है. इस फोन के 128जीबी इंटरनल मेमोरी और 8जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है, जो इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत है. यह कोरल ग्रीन और ट्वाइलाइट ग्रे रंग में मिलेगा. स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग अमेजन इंडिया और मी डॉट कॉम पर शुरू हो चुकी है.
Xiaomi ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10 लॉन्च कर दिया है. 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस यह दमदार हैंडसेट एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया गया.
Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन भारत में दो वेरिएंट्स में आयेगा. Xiaomi Mi 10 का बेस वेरिएंंट 8GB + 128 GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये होगी. इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 8GB + 128 GB की कीमत 54,999 रुपये होगी. प्री बुकिंग वाले यूजर्स Mi PowerBank फ्री मिलेगा. ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 3000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
भारत में Mi 10 की कीमत के बारे में बात करें, तो इसके बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है, लेकिन शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन पहले ही इशारों में बता चुके हैं कि यह फोन प्रीमियम सेगमेंट का होगा. बता दें कि मी 10 की कीमत चीन में CNY 3,999 (लगभग 42,400 रुपये) से शुरू होती है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए