Realme X3 SuperZoom, Realme 6s Smartphone Launch: Realme ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन Realme X3 SuperZoom लॉन्च कर दिया है. इसके साथ कंपनी ने Realme 6s भी लॉन्च किया है, जो Realme 6 का ज्यादा किफायती वेरिएंट है. Realme X3 SuperZoom सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट 12GB + 256GB में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 499 यूरो यानी लगभग 40,000 रुपये रखी गई है.
इस फोन को 6.6 इंच LCD फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है. कैमरे की बात करें, तो इस फोन में 64+8+8+2 MP का कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन के फ्रंट में भी 32+8 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है.
Realme 6s की कीमत के बारे में बात करें, तो यह फोन भी सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB + 64GB में लॉन्च किया गया है. इस फोन को 199 यूरो यानी लगभग 16,500 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है. यह फोन 2 जून को यूरोप में सेल के लिए उपलब्ध होगा. प्री-ऑर्डर के लिए यह फोन आज से ही यूरोप में उपलब्ध होगा.
Realme 6s की खूबियों के बारे में बात करें, तो इसमें 6.5 इंच LCD फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन MediaTek Helio G90T से पावर्ड है. फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है. फोन में फोटोग्राफी के लिए 48+8+2+2 MP का कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 4300mAh की बैटरी दी गई है.