New Smartphone: वनप्लस (OnePlus) के को-फाउंडर कार्ल पेई (Carl Pei) के स्टार्टअप का पहला फोन नथिंग फोन 1 (Nothing Phone 1) 12 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है. जैसे-जैसे इस हैंडसेट की लॉन्च डेट करीब आ रही है, इसके फीचर्स से कीमत तक को लेकर कई लीक्स सामने आ रहे हैं. अब कंपनी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नथिंग फोन (1) में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट दिया जाएगा. कार्ल पेई ने 'इनपुटमैग' पर इस जानकारी की पुष्टि की है.
क्यों दिया यह प्रॉसेसर?
कार्ल पेई ने यह भी बताया है कि फोन में फ्लैगशिप की जगह मिड-रेंज चिपसेट क्यों दिया गया है. आजकल आ रहे अधिकतर स्मार्टफोन्स में सामान्य कामों के लिए बढ़िया परफॉर्मेंस मिलती है. ज्यादा पावरफुल चिपसेट होने से स्मार्टफोन महंगे हो जाते हैं. पेई का मानना है कि 778G+ चिपसेट काफी पावरफुल है और इससे फोन को बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी. Nothing Phone (1) में दिये जाने वाले चिपसेट में क्वालकॉम ने वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया है. आमतौर पर यह सपोर्ट ज्यादा हाई-एंड फ्लैगशिप प्रॉसेसर में दिया जाता है.
800 सीरीज स्नैपड्रैगन की थी उम्मीद
नथिंग के पहले फोन की यूनीक डिजाइन की बात करें, तो कुछ यूजर्स ने निश्चित तौर पर 800 सीरीज के स्नैपड्रैगन 888 या 870 जैसे फ्लैगशिप-लेवल चिपसेट की उम्मीद की होगी, लेकिन स्नैपड्रैगन 778G+ की पुष्टि के बाद डिवाइस की परफॉर्मेंस को लेकर कुछ नकारात्मक प्रभाव जरूर पड़ेगा. भारत जैसे मार्केट में, जहां प्रॉसेसर को ही फोन में सबसे पावरफुल कंपोनेंट के तौर पर माना जाता है, स्नैपड्रैगन 778G+ प्रॉसेसर नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन को लेकर उम्मीदें कम करता है.