10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maruti Suzuki की यह रणनीति बाकी कंपनियों के पसीने छुड़ा देगी, SUV के साथ छोटी कारों पर भी फोकस

कंपनी के पास इस समय गैर-एसयूवी खंड में 67 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है, जो दो दशक में सबसे अधिक है. दूसरी ओर तेजी से बढ़ते एसयूवी खंड में उसकी कुल बाजार हिस्सेदारी 13 प्रतिशत के आसपास है.

Maruti Suzuki SUV: मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए दोतरफा रणनीति पर काम कर रही है. इसके तहत गैर-एसयूवी खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी को बचाने और बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. साथ ही एसयूवी खंड में विस्तार की पूरी कोशिश की जाएगी, जहां कंपनी फिलहाल प्रतिस्पर्धा में पीछे है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

कंपनी के पास इस समय गैर-एसयूवी खंड में 67 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है, जो दो दशक में सबसे अधिक है. दूसरी ओर तेजी से बढ़ते एसयूवी खंड में उसकी कुल बाजार हिस्सेदारी 13 प्रतिशत के आसपास है. एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, मकसद एकदम साफ है, हमें अधिक एसयूवी हिस्सेदारी हासिल करते हुए गैर-एसयूवी खंड में बाजार हिस्सेदारी को बचाने और बढ़ाने की जरूरत है. यह बहुत ही सरल और स्पष्ट लक्ष्य है.

Also Read: Maruti Suzuki Vitara जल्द होगी लॉन्च, S-Cross को करेगी रिप्लेस

उन्होंने कहा कि एसयूवी खंड में कंपनी की योजना नये मॉडल पेश करने की है, जबकि गैर-एसयूवी क्षेत्र, जिसमें हैचबैक, सेडान और वैन शामिल हैं, में नयी सुविधाओं, प्रौद्योगिकी और आकर्षक डिजाइन को बढ़ावा दिया जाएगा. यह पूछने पर कि क्या कंपनी एक नयी शुरुआती स्तर की कार लाने पर भी विचार करेगी, उन्होंने कहा- इसकी संभावना है, लेकिन हमें अपनी योजना को अंतिम रूप देना होगा. हम अपनी बाजार हिस्सेदारी को बचाने के लिए कुछ भी करेंगे.

एमएसआई पहले ही एसयूवी क्षेत्र में कई उपाय कर रही है, जिसमें तेजी से उभरते उप-वर्गों में ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए उत्पादों की पेशकश शामिल है. श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी के पास एसयूवी खंड में सिर्फ दो मॉडल हैं, जबकि इस खंड में इस समय कुल 48 उत्पाद हैं. उन्होंने कहा, असली कमजोरी मध्यम आकार के एसयूवी खंड में है, जहां हमारी बाजार हिस्सेदारी महज तीन फीसदी है. मध्यम आकार के एसयूवी खंड में ह्युंडई, क्रेटा और किया सेल्टॉस का दबदबा है. कंपनी का लक्ष्य घरेलू यात्री कार बाजार में एक बार फिर 50 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है. पिछले वित्त वर्ष के अंत में मारुति सुजुकी की बाजार हिस्सेदारी करीब 43 प्रतिशत थी. (इनपुट – भाषा)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel