29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

WagonR बनी सबसे ज्यादा बिकनेवाली कार, Top 10 में Maruti Suzuki ने झंडे गाड़े

Top Selling Car: घरेलू वाहन बाजार में मारुति सुजुकी दबदबा बरकरार है. बात यात्री कारों की हो तो इस सेगमेंट में मारुति को एकतरफा बढ़त हासिल है. नवंबर महीने में बिक्री में मामले में टॉप 10 में रही कारों में सात अकेले मारुति की है.

Best Selling Car: Maruti Suzuki की पॉपुलर टॉलबॉय कार WagonR भारत की सबसे ज्यादा बिकनेवाली कार बनी है. बीते माह, यानी नवंबर 2021 में बिकनेवाली टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों की सूची में मारुति का एकतरफा दबदबा देखने को मिला. यात्री कारों (Passenger Car) की बात करें, तो इस सेगमेंट में मारुति को एकतरफा बढ़त हासिल है. नवंबर महीने में बिक्री के मामले में टॉप 10 में रही कारों में सात मारुति की हैं.

WagonR का पहले पायदान पर कब्जा

बिक्री के आंकड़ों को देखें तो इस साल नवंबर में मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki WagonR) की 16,853 यूनिट बिकी. यह ठीक एक साल पहले यानी नवंबर 2020 में हुई 16,252 यूनिट की बिक्री की तुलना में 3.67 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल मारुति की ही स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी, लेकिन इस साल वैगन आर पहले पायदान पर कब्जा जमाने में कामयाब रही है.

Also Read: Maruti Suzuki की यह कार बनी 10 लाख लोगों की पसंद, जल्द दिखेगा नया अवतार
स्विफ्ट की बिक्री घटी, फिर भी दूसरे स्थान पर

मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कार की बिक्री में बड़ी गिरावट आयी है. पिछले साल नवंबर में 18,498 स्विफ्ट कारें बिकी थीं. साल भर बाद इसकी बिक्री 21.25 फीसदी गिरकर 14,568 यूनिट पर आ गई. लेकिन फिर भी स्विफ्ट भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकनेवाली कार बनी है.

टॉप-10 में 7 सबसे ज्यादा बिकनेवाली कार मारुति की

सबसे ज्यादा बिकनेवाली 10 कारों में मारुति के 7 मॉडल शामिल हैं. शीर्ष 4 स्थानों पर मारुति का कब्जा है. मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) तीसरे और विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) चौथे स्थान पर है. इनके अलावा टॉप 10 में बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) छठे, ईको (Maruti Suzuki Eeco) आठवें और एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) नौवें स्थान पर है.

Hyundai, Tata, Kia की एक-एक कार को टॉप-10 में मिली जगह

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के अलावा टॉप-10 में जगह बनाने में ह्युंडई (Hyundai), टाटा (Tata Motors) और किआ (Kia Motor) के भी एक-एक मॉडल कामयाब रहे. ह्युंडई क्रेटा (Hyundai Creta) 10,300 यूनिट सेल के साथ पांचवें स्थान पर है. टाटा नेक्सन (Tata Nexon) सातवें नंबर पर, जबकि किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) 10वें पायदान पर रही है.

Also Read: Maruti से लेकर Mercedes की कार New Year से होगी महंगी, Tata और Honda ने भी कर ली दाम बढ़ाने की तैयारी

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें