Jio Recharge Plan: Airtel और Vodafone Idea (Vi) के बाद अब Mukesh Ambani की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स महंगे कर दिये हैं. जियो के कौन-कौन से प्लान्स महंगे हुए हैं, पुराने प्लान्स की नयी कीमत क्या है, कितनी बढ़ी हैं कीमतें और नये रेट वाले प्लान्स कब से लागू होंगे, आइए जानें डीटेल से-
Jio Prepaid Plans Price Hike: कब से?
रिलायंस जियो प्रीपेड रीचार्ज प्लान में बदलाव 1 दिसंबर से प्रभावी होंगे. यह बढ़ोतरी प्रीपेड टैरिफ रेट और प्रीपेड प्लान में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने जा है. अगर आप कम कीमत में जियो की सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो 30 नवंबर तक पुरानी कीमत में रीचार्ज कर फायदा उठा सकते हैं. इससे पहले एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया भी टैरिफ रेट में बढ़ोतरी कर चुके हैं.
Jio Prepaid Plans Price Hike: कितना महंगा?
जियो के सबसे सस्ते प्लान से शुरुआत करें, तो 75 रुपये वाले Jio Plan के लिए अब यूजर्स को 91 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अनलिमिटेड प्लान्स की बात करें तो 129 रुपये वाले प्लान के लिए अब 155 रुपये, 149 रुपये वाले प्लान के लिए 179 रुपये, 199 रुपये वाले प्लान के लिए 239 रुपये, 249 रुपये वाले प्लान के लिए 299 रुपये, 399 रुपये वाले प्लान के लिए 479 रुपये, 444 रुपये वाले प्लान के लिए अब 533 रुपये खर्च करने होंगे.
329 रुपये वाले जियो वैल्यू प्लान की कीमत अब 395 रुपये, 555 रुपये वाले प्लान के लिए 666 रुपये, 599 रुपये वाले प्लान के लिए 719 रुपये, 1299 रुपये वाले प्लान के लिए 1559 रुपये और 2399 रुपये वाले प्लान के लिए अब आप लोगों को 2879 रुपये का खर्च आयेगा. इस एन्युअल प्लान के लिए 480 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे.
Jio Data Plans भी हो गए महंगे
जियो के अनलिमिटेड प्लान्स के अलावा जियो डेटा वाउचर भी महंगे हो गए हैं. 51 रुपये वाले Jio Data Voucher के लिए अब यूजर्स को 61 रुपये, 101 रुपये वाले प्लान के लिए 121 रुपये तो वहीं 251 रुपये वाले प्लान के लिए अब आप लोगों को 301 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.