IT Rules: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटी) अब हर तीन महीने में सोशल मीडिया कंपनियों का अनुपालन ऑडिट करेगा. मौजूदा व्यवस्था के तहत सोशल मीडिया मंचों को हर महीने आईटी नियम, 2021 के अनुपालन का खुलासा करना आवश्यक होता है, जहां वे विभिन्न शिकायतों के जवाब में उनके द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी देते हैं.
पीटीआई-भाषा की खबर के अनुसार, मंत्रालय ने सोशल मीडिया मध्यस्थों का अब हर तीन महीने में आईटी नियमों के तहत अनुपालन ऑडिट करने के लिए एक तंत्र स्थापित किया है. ऑडिट में, मंत्रालय यह देखेगा कि सोशल मीडिया कंपनियां उन्हें मिलने वाली शिकायतों के बारे में ठीक तरह से जानकारी दे रही हैं या नहीं और क्या उनकी कार्रवाई निर्धारित नियमों के अनुरूप है.
सरकार ने सोशल मीडिया मंचों के लिए एक अपीलीय समिति स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है, जो किसी भी शिकायत के संबंध में सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा लिये गए निर्णयों को पलटने में सक्षम होगी. (इनपुट : भाषा)