Hero MotoCorp Electric Vehicles: हीरो मोटोकॉर्प भविष्य की तैयारियों के तहत प्रीमियम वाहनों के लिए अपने मौजूदा बिक्री बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाएगी. इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की श्रृंखला को बढ़ाने के लिए कमर कस रही है. हीरो मोटोकॉर्प के नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने यह जानकारी दी.
उन्होंने मध्यम अवधि में कंपनी की तीन प्राथमिकताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि वह प्रीमियम खंड में अपनी मौजूदगी बढ़ाने, कंप्यूटर खंड का विस्तार करने और इलेक्ट्रिक दोपहिया खंड में अग्रणी स्थान हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करेगी.
एक मई को सीईओ के रूप में पदोन्नत किये गए गुप्ता ने यहां बातचीत में कहा, जिस तरह से हम इन तीन खंडों में आगे बढ़ना चाहते हैं, उसमें पूरा जोर रफ्तार पर ही होगा. वह सीईओ के रूप में कार्यभार संभालने से पहले कंपनी के सीएफओ (मुख्य वित्त अधिकारी) थे.
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खंड में ग्राहकों के एक बड़े समूह की मांग को पूरा करने के लिए कंपनी शुरुआती स्तर का एक नया मॉडल पेश करने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा, मार्च के अंत तक हम वास्तव में 100 शहरों में जाएंगे, इसलिए मार्च तक इसका विस्तार 100 शहरों तक होगा. उसके बाद अगली चार तिमाहियों में इलेक्ट्रिक स्कूटर के मध्य खंड और निचले खंड में एक उत्पाद पेश किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कंपनी का इलेक्ट्रिक ब्रांड स्थापित हो चुका है और अब वक्त इसे विस्तार देने का है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ईवी स्टार्टअप क्षेत्र में काफी भीड़ हो गई है और नियमन में बदलाव (फेम योजना के तहत सब्सिडी में कमी) को देखते हुए खंड में कंपनियों की संख्या घटेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में कंपनी अपने विभिन्न गठजोड़ और उत्पाद योजनाओं के साथ आगे बढ़ने की स्थिति में है.