24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Hero MotoCorp इस साल रिकॉर्ड संख्या में लॉन्च करेगी नये मॉडल, 125-160 सीसी सेगमेंट में मजबूत करेगी पकड़

देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी चालू वित्त वर्ष के दौरान कई नयी बाइक पेश करेगी. कंपनी वित्त वर्ष के दौरान हीरो मोटोकॉर्प-हार्ले डेविडसन गठजोड़ के तहत पहला उत्पाद उतारेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Hero MotoCorp New Launch: हीरो मोटोकॉर्प चालू वित्त वर्ष में रिकॉर्ड संख्या में नये मॉडल उतारने की तैयारी कर रही है. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प विशेष रूप से प्रीमियम खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी मजबूत करना चाहती है.

देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी चालू वित्त वर्ष के दौरान कई नयी बाइक पेश करेगी. कंपनी वित्त वर्ष के दौरान हीरो मोटोकॉर्प-हार्ले डेविडसन गठजोड़ के तहत पहला उत्पाद उतारेगी. किफायती बाइक खंड (100-110सीसी) में कंपनी सबसे आगे है और वह 125 सीसी में उपस्थिति बढ़ाने और 160 सीसी और आगे के खंड में नये मॉडल लाने की तैयारी में है.

Also Read: BMW ने लॉन्च की R18 Transcontinental बाइक, इसकी कीमत 45 Hero Splendor के बराबर

गुप्ता ने एक विश्लेषक कॉल में कहा, हम चालू वित्त वर्ष की प्रत्येक तिमाही में नया उत्पाद लायेंगे. संभवत: इस वित्त वर्ष में हम कंपनी के इतिहास में सबसे अधिक नये मॉडलों की पेशकश करेंगे. पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि इस साल कंपनी वृद्धि की संभावनाओं को लेकर आशान्वित है और वह विभिन्न खंडों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी कर रही है.

गुप्ता ने कहा, हम वित्त वर्ष को लेकर उत्साहित हैं और अपनी बाजार हिस्सेदारी और मार्जिन में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं. हम कई उत्पाद उतारने जा रहे हैं. प्रत्येक तिमाही में एक नया उत्पाद उतारा जाएगा. उन्होंने बताया कि कंपनी प्रीमियम खंड में कई नये मॉडल उतारेगी.

गुप्ता ने कहा, कुछ बड़े उत्पाद उतारे जाएंगे. इनसे प्रीमियम खंड में हमारी बाजार हिस्सेदारी बढ़ना सुनिश्चित होगा. उन्होंने कहा कि कंपनी 150 सीसी से 450 सीसी की प्रीमियम खंड की बाइक पर ध्यान दे रही है. कंपनी अपने इलेक्ट्रिक ब्रांड विडा के विस्तार की घोषणा पहले ही कर चुकी है. चालू कैलेंडर साल में कंपनी का इरादा विडा को 100 शहरों तक पहुंचाने का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel