Happy Valentine's Day 2022 : प्यार का हफ्ता अपने पूरे शबाब पर है. बसंत का मौसम और वैलेंटाइन्स वीक का समय, ऐसे में कोई रोमांटिक होने से खुद को भला कैसे रोक पाए! अगर आपको इस समय लव पार्टनर की तलाश है, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स के बारे में, जो भारत में भी पॉपुलर हैं. पूरी समझदारी के साथ इनके इस्तेमाल से Valentine पार्टनर के लिए आपकी तलाश पूरी हो सकती है.
Tinder
डेटिंग ऐप्स का जब भी नाम आये, सबसे पहला नाम टकंडर का आता है. यह पॉपुलर डेटिंग ऐप है, जिसके यूजर्स 190 से ज्यादा देशों में हैं. यह लोगों को उनके चॉइस और प्रेफरेंस के अनुसार नये लोगों से मिलाता है. यह सेफ भी है और इसमें हर कोई आपको मैसेज नहीं कर सकता.
OkCupid: Online Dating App
जो सिंगल लोग इस वैलेंटाइन वीक में मिंगल होने की सोच रहे हैं, उनके लिए OkCupid ऐप भी बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. यह ऐप आपके आसपास के सिंगल लोगों को खोजने में आपकी मदद करेगा. अगर आपको कोई पसंद आता है, तो आप उसपर आगे बढ़ सकते हैं.
Bumble - Dating, Friends, Bizz
इस ऐप पर आप लोगों को सर्च कर सकते हैं. यहां आप अपनी चॉइस किसी से कॉन्टैक्ट कर बातचीत करके फ्रेंडशिप कर सकते हैं और डेट पर जा सकते हैं. यहां एक अनोखा नियम है, जिसके तहत महिला को ही पहला कदम बढ़ाना होता है. यहां वीडियो चैट की भी सुविधा है.
Aisle - Dating apps for Indians
भारत में डेटिंग ऐप के तौर पर यह ऐप भी बड़ा पॉपुलर है. इसमें यूजर्स राइट स्वाइप करके फ्रेंडशिप की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद आप बातचीत करके डेट पर जाने का प्लान कर सकते हैं. यह सबकुछ बड़ा आसान है.
QuackQuack
यह डेटिंग ऐप मैच, चैट और डेट के लिए बढ़िया प्लैटफॉर्म है. यहां पर यूजर्स को उनके आसपास रहनेवाले सिंगल्स को मैच करने में मदद मिलती है. इसमें यूजर्स के प्रोफाइल को वेरिफाई किया जाता है फिर वो अपनी बात को लेकर आगे बढ़ सकते हैं.