31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Facebook Giphy Deal: फेसबुक ने इंस्टाग्राम के लिए खरीदी GIF बनाने वाली वेबसाइट

Facebook Giphy deal, facebook, instagram, Giphy: सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक (Facebook) ने एनिमेटेड इमेज लाइब्रेरी जिफी (Giphy) को खरीद लिया है. Giphy दुनिया की सबसे बड़ी एनिमेटेड फोटो GIFs बनाने वाली वेबसाइट है. फेसबुक ने यह जानकारी अपने ब्लॉग के जरिये दी है.

Facebook buys popular GIF platform Giphy: सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक (Facebook) ने एनिमेटेड इमेज लाइब्रेरी जिफी (Giphy) को खरीद लिया है. Giphy दुनिया की सबसे बड़ी एनिमेटेड फोटो GIFs बनाने वाली वेबसाइट है. फेसबुक ने यह जानकारी अपने ब्लॉग के जरिये दी है.

सीएनएन बिजनेस के मुताबिक, फेसबुक ने जिफी को 400 मिलियन डॉलर (लगभग 3040 करोड़ रुपये) में खरीदा है. मालूम हो कि साल 2015 में इसी Giphy ने फेसबुक से पार्टनरशिप की बात की थी और कहा था कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर Giphy का सपोर्ट दे लेकिन फेसबुक ने उस दौरान इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.

Also Read: WhatsApp वेब पर आया Messenger Rooms; Zoom App को ऐसे टक्कर देगा Facebook

आपको बता दें कि Giphy वीडियो क्लिप्स की लाइब्रेरी और एनिमेटेड इमेज जिन्हें GIF के नाम से जाना जाता है, उसकी बहुत बड़ी लाइब्रेरी है. एक GIF या Graphics Interchange Format एक डिजिटल इमेज फॉर्मेट है. इसका इस्तेमाल शॉर्ट एनिमेशन के लिए होता है. Giphy अलग-अलग प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, टिकटॉक, फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम में यूजर्स को इंटरैक्टिव GIF और छोटी-छोटी वीडियो प्रोवाइड करती है.

Giphy को फेसबुक के स्वामित्व वाले फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के साथ जोड़ा जाएगा. फेसबुक ने Giphy के 100 से ज्यादा कर्मचारियों को अपने साथ शामिल कर लिया है. फेसबुक पहले से ही Giphy की लाइब्रेरी को अपने मैसेजिंग प्रोडक्ट पर यूज करता है.

Also Read: Facebook Live देखने के लिए अब देनी पड़ेगी फीस

इस डील के बारे में फेसबुक ने बताया कि अब यूजर्स मैसेज और स्टोरीज के लिए आसानी से GIF और stickers खोज पाएंगे. Giphy का 50 प्रतिशत से ज्यादा ट्रैफिक फेसबुक से जुड़े ऐप्स से आता है, जिनमें से आधा ट्रैफिक केवल इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म का हिस्सा है. फेसबुक ऐप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप में लंबे समय से Giphy के एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस का इस्तेमाल हो रहा है.

बताते चलें कि इससे पहले साल 2018 में भी GIF कंपनी को लेकर एक सौदा हुआ था. गूगल ने GIF प्लेटफॉर्म Tenor को खरीदा जा था और उसका सपोर्ट अपने सर्च में दिया था. इधर, पिछले दिनों फेसबुक ने भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस (Reliance Jio) में भी 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.

Also Read: Facebook Jio Deal: छह करोड़ छोटे करोबारियों को बड़ा बनाने साथ आ रहे फेसबुक और जियो, पढ़ें जुकरबर्ग ने क्या लिखा…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें