29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

VIRAL VIDEO : उड़ते प्लेन में पायलट की कविता सुनकर यात्री हुए लोटपोट, आप भी देखें और मजे लें

Viral Video : पहले पायलट्स फ्लाइट के दौरान केवल अंग्रेजी में अनाउंसमेंट करते थे, लेकिन अब उनका तरीका बदला है. अब कोई पायलट भोजपुरी में अनाउंसमेंट करता है, तो कोई पंजाबी में. कई बार यह दिलचस्प हो जाती है. ऐसे ही, दिल्ली-श्रीनगर स्पाइसजेट फ्लाइट में पायलट के अनाउंसमेंट ने पैसेंजर्स को लोटपोट कर दिया.

Spicejet Pilot Poetic Announcement Viral Video : फ्लाइट में की जानेवाली अनाउंसमेंट, यात्रियों को जरूरी जानकारी या निर्देश देने के लिए होती है. फ्लाइट उड़ते ही क्रू मेंबर या पायलट लोगों को जरूरी जानकारी देते हैं. फ्लाइट्स से आये दिन कई तरह के वीडियो (Social Media Viral Video) सामने आते हैं. पहले पायलट्स फ्लाइट के दौरान केवल अंग्रेजी में अनाउंसमेंट करते थे, लेकिन अब उनका तरीका बदला है. अब कोई पायलट भोजपुरी में अनाउंसमेंट करता है, तो कोई पंजाबी में. कई बार यह अनाउंसमेंट दिलचस्प हो जाती है. ऐसे ही, दिल्ली से श्रीनगर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में पायलट (फ्लाइट कैप्टन) के अनाउंसमेंट ने पैसेंजर्स को हंसने पर मजबूर कर दिया. पायलट ने मजेदार तुकबंदी के साथ अनाउंसमेंट को हिंदी कविता का रूप दे दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पायलट को अनूठे अंदाज में यात्रियों को फ्लाइट में धूम्रपान न करने की सलाह देते हुए देखा और सुना जा रहा है. आप भी देखें यह वायरल वीडियो-

ये है पायलट की कविता…

अब से डेढ़ घंटे में होगा गंतव्य पर प्रस्थान,
तो जरा देकर खुद को आराम और न करें धूम्रपान,
वर्ना दंडनीय हो सकता है अंजाम…

अगर ऊंचाई की बात करें तो होगा छत्तीस हजार फीट का मुकाम,
क्योंकि अगर और ऊपर गये तो शायद दिख सकते हैं भगवान
800 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उड़ेगा यह विमान,
सर्दी बहुत होगी बाहर और शून्य से पैंतालीस डिग्री सेंटीग्रेड होगा तापमान…

अगर मौसम खराब हो तो कुछ देर करें विश्राम,
और कोई भी आवश्यकता हो तो बेझिझक करें विमानकर्मियों को परेशान,
थोड़ा लिमिट में ही करें, वर्ना बन सकते हैं शैतान…

सभी विमानकर्मियों से गुजारिश है, कृपया बनाये रखिएगा मुस्कान
आप सभी का स्वास्थ्य बनाये रखने के लिए उपलब्ध है जलपान…

आप सहयात्रियों से वार्तालाप करें, शायद रास्ता कटे आसान,
मैं आपसे विदा लूंगा और बातें होंगीं आखिरी चरण के दौरान
तब तक आनंद लीजिएगा, जमीन से ऊपर खूबसूरत होगा आसमान… एंजॉय द फ्लाई.

स्पाइसजेट ने भी वीडियो किया ट्वीट

विमान पायलट के ‘कवि-रूप’ का यह वीडियो स्पाइसजेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा गया है- कैप्टन मोहित का स्वागत संदेश हो या एक आरामदायक हवाई सफर का वादा, हम आपको देते हैं हमेशा कुछ बेहतर! वीडियो में सुना जा सकता है कि कैप्टन मोहित हिंदी में अपनी ‘काव्यात्मक’ अनाउंसमेंट के दौरान यात्रियों को सुरक्षा, प्लेन में सुविधा और बरती जानेवाली सावधानियों को लेकर जरूरी जानकारी दे रहे हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें