30.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Cheapest Bike in India: भारत की सबसे सस्ती 100cc बाइक है ये, माइलेज भी बेस्ट

Cheapest Bike in India: भारत में उन बाइक्स को ज्यादा पसंद किया जाता है, जो माइलेज (best mileage bikes) ज्यादा देती हों और जिनकी कीमत कम हो (most affordable bikes). Bajaj CT 100 BS6 ऐसी ही एक बाइक है, जिसे ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों में खूब पसंद किया जाता है. कैसी है यह बाइक और क्यों पसंद किया जाता है इसे इतना ज्यादा, यह जानने के लिए इस बाइक की इंजन, फीचर्स और कीमत पर आइए डालें एक नजर-

Cheapest Bike in India: भारत में उन बाइक्स को ज्यादा पसंद किया जाता है, जो माइलेज (best mileage bikes) ज्यादा देती हों और जिनकी कीमत कम हो (most affordable bikes). Bajaj CT 100 BS6 ऐसी ही एक बाइक है, जिसे ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों में खूब पसंद किया जाता है. कैसी है यह बाइक और क्यों पसंद किया जाता है इसे इतना ज्यादा, यह जानने के लिए इस बाइक की इंजन, फीचर्स और कीमत पर आइए डालें एक नजर-

Bajaj CT 100 इंजन और पावर

इस बाइक में 102 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 7.9 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 आरपीएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक का वजन 115 किलोग्राम और ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है.

Bajaj CT 100 माइलेज

Bajaj CT 100 BS6 के माइलेज की बात करें, तो कंपनी के दावे के अनुसार यह एक लीटर पेट्रोल में 89.5kmpl का माइलेज देती है. अपने सेगमेंट में यह टॉप माइलेज देनेवाली बाइक है.

Also Read: Best Bikes under Rs 1.25 Lacs: पावर, परफॉर्मेंस और लुक्स में बेजोड़ हैं ये बाइक्स, डालें एक नजर

Bajaj CT 100 सस्पेंशन और कंफर्ट

बजाज सीटी 100 के रियर साइड में एस एन एस स्प्रिंग इन स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है. यह सस्पेंशन राइडर को एक्स्ट्रा कंफर्ट प्रोवाइड करता है, जिससे लंबे सफर पर राइडर को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो.

Bajaj CT 100 ब्रेकिंग

बजाज सीटी 100 के फ्रंट में 130mm के ड्रम ब्रेक दिये गए हैं. वहीं, अगर बात करें रियर की तो इसमें 110mm के ड्रम ब्रेक दिये गए हैं जो सीबीएस के साथ आते हैं.

Bajaj CT 100 डाइमेंशन

बजाज सीटी 100 की लंबाई 1945 एमएम, चौड़ाई 752 एमएम और ऊंचाई 1072 एमएम है. इस बाइक का व्हीलबेस 1235 एमएम है.

Also Read: Hero Splendor बनी नंबर 1 टू-व्हीलर, Activa दूसरे स्थान पर, देखें Top 10 में किन्हें मिली जगह

Bajaj CT 100 फीचर्स

इस बाइक में ऑटो हेडलैंप ऑन, बैश प्लेट, थिक पैडेड सीट, बिगर क्रैश गार्ड, ऑल ब्लैक लुक, स्पोर्टी ग्राफिक्स जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है.

Bajaj CT 100 फ्यूल कैपेसिटी

अगर फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें, तो बजाज सीटी 100 में 10.5 लीटर फ्यूल भरा जा सकता है. बाइक की ड्राइविंग रेंज 939 किलोमीटर है.

Bajaj CT 100 कीमत

बजाज ऑटो की इस किफायती बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 43994 रुपये से शुरू होती है.

Also Read: Cheapest Bikes in India: देश की सबसे सस्ती बाइक्स, Hero से लेकर Honda तक, जानें सारे डीटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें