Moto G 5G Price: मोटोरोला ने अपने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन Moto G 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को 6.7 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर और 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है. फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है.
मोटो G 5G के 6 जीबी रैम व 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इसे 4 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ 20,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा.
Moto G 5G फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है और लॉन्च ऑफर में एसबीआई और एक्सिस कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक शामिल है. HDFC बैंक कार्ड पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, यानी इसे 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
फ्लिपकार्ट फोन पर 14300 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. इसका मतलब यह हुआ कि अगर HDFC बैंक कार्ड ऑफ और एक्सचेंज बोनस का लाभ लिया जाए, तो फोन को सिर्फ 5700 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Moto G 5G वॉल्कैनिक ग्रे और फ्रॉस्टेड सिल्वर दो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया जाएगा. फ्लिपकार्ट की साइट पर Moto G 5G के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है, जो 2334 रुपये प्रति माह से शुरू होगी.
भारत में फिलहाल 5G उपलब्ध तो नहीं है, लेकिन अगले एक से दो साल के अंदर 5G नेटवर्क आ सकता है. इस लिहाज से 5G फोन खरीदना लोगों के लिए एक तरह से जरूरी भी है, क्योंकि ये फ्यूचर प्रूफ रहेगा.
Moto G 5G के फीचर्स
Display : 6.70-inch (1080x2400)
Processor : Qualcomm Snapdragon 750G
OS : Android 10
RAM : 4GB
Storage : 128GB
Front Camera : 16MP
Rear Camera : 48MP + 8MP + 2MP
Battery : 5000mAh
Moto G 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें 6.7 इंच मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है.
Moto G 5G में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये इसे बढ़ाया जा सकता है. इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है और इसके साथ 20W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
Moto G 5G में तीन रियर कैमरे दिये गए हैं. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Moto G 5G में कनेक्टिविटी के लिए UBS Type C दिया गया है. इसमें रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर है और इस फोन को Android 10 का सपोर्ट मिला है.
कनेक्टिविटी के लिए मोटो के इस फोन में 5जी, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11 एसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस और दूसरे फीचर्स दिये गए हैं. फोन का डाइमेंशन 166x76x10 मिलीमीटर और वजन 212 ग्राम है.