Vivo V20 Pro 5G launch price features: स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी वीवो (Vivo) ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन V20 Pro 5G लॉन्च कर दिया है. Vivo V20 Pro सबसे पतला 5G स्मार्टफोन होगा. फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. सेल्फी के लिए Vivo V20 Pro में 44 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस वाला ड्यूल कैमरा सेटअप लगा है. इस फोन की कीमत कंपनी ने 29,990 रुपये रखी है. इस फोन की सेल शुरू हो चुकी है.
Vivo V20 Pro के फीचर्स
Display : 6.44-inch (1080x2400)
Processor : Qualcomm Snapdragon 765G
OS : Android 11
RAM : 8GB
Storage : 128GB
Front Camera : 44MP + 8MP
Rear Camera : 64MP + 8MP + 2MP
Battery : 4000mAh
Vivo V20 Pro 5G की खूबियों के बारे में बात करें, तो इस फोन में आपको ड्यूल 5G सपोर्ट मिलेगा. इसके साथ ही यह फोन Android 10 बेस्ड FunTouch OS 11 के साथ आयेगा. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर लगा है. Vivo V20 प्रो में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. Vivo V20 5G में 6.44 इंच का HD+ AMOLED डिस्प्ले है. वीवो के इस फोन को पावर देने के लिए इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4000mAh की बैटरी दी गई है.
Vivo V20 Pro 5G के कैमरे की बात करें, तो इस फोन में डिस्प्ले के ऊपर नॉच दिया है. इस फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा है, तो वहीं रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखाई देगा. 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर है. साथ ही, इस फोन में प्रो ग्रेड सेल्फी कैमरा मिलेगा. वहीं, फ्रंट कैमरा में डबल एक्सपोजर मिलेगा और 4k सेल्फी कैमरा से अच्छा वीडियो बनाया जा सकता है.