ePaper

UPSC में लगाई हैट्रिक, ईशानी इनकम टैक्स IRS से बनीं IPS

19 Nov, 2025 4:33 pm
विज्ञापन
IPS Eshani Anand Success Story

Success Story: IPS Eshani Anand (Image: Social Media)

IPS Eshani Anand Success Story: ईशानी आनंद की कहानी उन युवाओं के लिए खास है जो UPSC जैसी कठिन परीक्षा के सामने टूट जाते हैं. बता दें कि उन्होंने यूपीएससी में हैट्रिक लगाई है. ईशानी ने यूपीएससी की परीक्षा लगातार तीन बार क्रैक करके इतिहास रच दिया है.

विज्ञापन

IPS Eshani Anand Success Story: ईशानी आनंद ने यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा लगातार तीन बार क्रैक की है. ईशानी आनंद की यह सफलता की कहानी (Success Story) किसी फिल्म से कम नहीं है. उनकी कहानी हमें यही सिखाती है कि गिरकर उठना ही असली जीत है. उन्होंने तीन बार लगातार UPSC की परीक्षा क्रैक की है. आइए उनकी सफलता के पीछे के संघर्ष को करीब से जानते हैं.

IPS Eshani Anand Success Story: कौन हैं ईशानी आनंद?

ईशानी आनंद हरियाणा में जन्मी और पिता की नौकरी की वजह से तमिलनाडु में पली-बढ़ी ईशानी हमेशा से तेज छात्रा रहीं. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में उन्होंने 9.67 CGPA जैसे शानदार अंक हासिल किए. उनके पास अच्छी नौकरी का ऑफर भी था.

कॉलेज के बाद CAT और IIFT जैसे बड़े एग्जाम भी उन्होंने आसानी से पास कर लिए थे. लेकिन ईशानी का मन सिर्फ एक ही चीज पर टिका था वो है UPSC. उन्होंने बाकी सभी रास्तों को छोड़कर सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी.

पहला कदम पहला झटका

साल 2020 में उनका पहला UPSC अटेम्प्ट था. उम्मीदें बहुत थीं, लेकिन प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं हुआ. एक मेधावी छात्रा के लिए यह बड़ा झटका था. मगर ईशानी ने हार मानने के बजाय अपनी तैयारी को नए तरीके से शुरू किया. उन्होंने फिर से खुद को तैयार किया और अगली बार पूरा फोकस रखा.

दूसरे प्रयास में फेल

साल 2021 में उन्होंने दूसरा अटेम्प्ट दिया. इस बार वे मेन्स तक पहुंच गईं, लेकिन फाइनल लिस्ट में जगह नहीं मिली. किसी भी छात्र के लिए दो बार की असफलता हतोत्साहित कर देती है, लेकिन ईशानी ने इसे अपनी कहानी का अंत नहीं बनने दिया.

तीसरी बार में इनकम टैक्स IRS

साल 2022 में तीसरा अटेम्प्ट ईशानी के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 291 रैंक हासिल की और इनकम टैक्स IRS कैडर मिला. यह बड़ी उपलब्धि थी. लेकिन उनका लक्ष्य इससे भी बड़ा था.

UPSC में हैट्रिक पूरी

साल 2023 में उन्होंने चौथा अटेम्प्ट दिया और इस बार कमाल कर दिया. 79 रैंक के साथ ईशानी ने IPS सर्विस हासिल की. IRS से IPS का यह सफर उनकी मेहनत, धैर्य और अटूट हिम्मत का सबसे बड़ा उदाहरण है. इसके बाद 2024 की यूपीएससी परीक्षा में भी उन्होंने 106 रैंक हासिल की है. उन्होंने UPSC में हैट्रिक लगा दी.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर की बेटी को 12वीं में 99.5%, रेलवे फोर्स में सेलेक्शन के बाद UPSC में गाड़ा झंड़ा, अदिति बनीं IFS

विज्ञापन
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें