ePaper

गोरखपुर की बेटी को 12वीं में 99.5%, रेलवे फोर्स में सेलेक्शन के बाद UPSC में गाड़ा झंड़ा, अदिति बनीं IFS

18 Nov, 2025 2:43 pm
विज्ञापन
IFS Aditi Chhaparia Success Story

Success Story: IFS Aditi Chhaparia (Image: Instagram)

IFS Aditi Chhaparia Success Story: UPSC की दुनिया में हर साल हजारों सपने उड़ान भरते हैं, लेकिन कुछ ही आसमान तक पहुंच पाते हैं. इन्हीं में से एक नाम है अदिति छापारिया का. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से निकलकर इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) तक पहुंचने का उनका सफर मेहनत, धैर्य और खुद पर भरोसे की सबसे बड़ी मिसाल है.

विज्ञापन

IFS Aditi Chhaparia Success Story: कुछ कहानियां सिर्फ पढ़ी नहीं जातीं, महसूस की जाती हैं. अदिति छापारिया की कहानी भी बिल्कुल वैसी ही है. यूपीएससी जैसे मुश्किल एग्जाम में दो बार सफलता पाना कोई आसान बात नहीं, लेकिन अदिति ने अपनी लगन और लगातार मेहनत से इसे सच कर दिखाया. हालांकि, उनके लिए सफर आसान नहीं था. आइए अदिति की सफलता के पीछे की कहानी (Success Story) को करीब से जानते हैं.

IFS Aditi Chhaparia Success Story: शुरू से अव्वल स्टूडेंट

अदिति की पढ़ाई की कहानी स्कूल से ही चमकदार रही है. उनकी स्कूलिंग अजमेर के मशहूर बोर्डिंग स्कूल मायो कॉलेज गर्ल्स स्कूल से हुई. 12वीं में उन्होंने ISC बोर्ड में 99.5 फीसदी मार्क्स लाकर टॉपर्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा दिया. इतने अच्छे नतीजों ने उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाया और आगे की पढ़ाई का रास्ता साफ कर दिया.

UPSC इंटरव्यू के दौरान अदिति

SRCC से ग्रेजुएशन

12वीं के बाद अदिति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एडमिशन लिया. यहां से उन्होंने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन पूरा किया. पढ़ाई खत्म होते ही उन्होंने ठान लिया कि अब यूपीएससी की तैयारी ही करनी है. इसलिए पूरी फोकस और प्लानिंग के साथ उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की.

पहले प्रयास में सफलता

UPSC 2023 अदिति का पहला प्रयास था और उन्होंने शुरुआत में ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. वे रिजर्व लिस्ट में चयनित हुईं और उन्हें इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स सर्विस (IRPFS) आवंटित हुआ. हालांकि इस सफलता के बाद भी उनका मन नहीं रुका. उन्होंने खुद को बेहतर करने का लक्ष्य रखा और तैयारी जारी रखी.

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में चयन हो जाना किसी के लिए बड़ी उपलब्धि होती, लेकिन अदिति के लिए यह सिर्फ एक पड़ाव था. उनका लक्ष्य अभी भी अच्छा रैंक लाने का था. इसलिए ट्रेनिंग और तैयारी को साथ लेकर उन्होंने मेहनत जारी रखी. रोज नई रणनीतियां बनाना, आंसर राइटिंग पर काम करना और अपनी कमियों को दूर करना उनका नया रूटीन बन गया.

UPSC 2024 में मिली IFS

लगातार मेहनत और फोकस का नतीजा आखिरकार 2024 में दिख गया. अदिति ने इस बार अपनी गलतियों को सुधारकर और बेहतर तैयारी के साथ परीक्षा दी. नतीजा आया तो AIR 97 देखकर उनके चेहरे पर वो मुस्कान थी, जो सालों की मेहनत का इनाम थी. इस रैंक के साथ उन्हें इंडियन फॉरेन सर्विस मिली और उनका सपना पूरा हो गया.

यह भी पढ़ें: तीन बार प्रीलिम्स से OUT, चौथे प्रयास में UPSC AIR 43, अवधिजा बनीं IAS

विज्ञापन
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें